बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। कभी वो पैपराजी के फोटो खींचने पर भड़क जाती हैं तो कभी किसी भी मुद्दे पर ऐसे बयान दे देती हैं। अब हाल ही में जया बच्चन का एक साल 2010 का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बहु ऐश्वर्या के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।
उन्होंने बताया है कि वह पीठ पीछे बुराई नहीं करती हैं। उन्हें जो कुछ भी कहना होता बह मुंह पर बोल देती हैं। जया ने यह भी कहा था कि ऐश्वर्या भी उनकी चीजों पर असहमती जताती रहती हैं।
ऐश्वर्या राय को अपना दोस्त मानती है जया बच्चन
रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने ऐश्वर्या के बारे में कहा था कि ‘वो मेरी अच्छी दोस्त है। अगर मुझे उसकी कोई भी बात बुरी लगती है, तो मैं मुंह पर बोल देती हूं। मैं पीठ के पीछे राजनीति नहीं करती। अगर वह मुझसे असहमत है तो वह खुद को एक्सप्रेस करती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि मैं थोड़ा और ड्रामाटिक हो सकती हूं और उसे और ज्यादा रिस्पेक्टफुल होना होगा। मैं बुजुर्ग हूं ना।’
ऐश्वर्या एक अच्छी मां हैं- जया
जया बच्चन ने आगे कहा था कि ‘हम दोनों को घर पर बैठकर फालतू की बातें करना पसंद है, लेकिन सिर्फ हम दोनों। उसके पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन वह जो भी करती है, हमें मजा आता है। मेरा उसके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। ऐश्वर्या एक अच्छी मां हैं। वह आराध्या का बहुत ध्यान रखती हैं। वह एक नर्स की तरह आराध्या के काम करती रहती हैं और मैं मजाक में बोलती हूं कि मेरी पोती की नर्स मिस वर्ल्ड है।’
बंगाली में करती हैं अभिषेक की बुराई
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी मां और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘मां और ऐश्वर्या मेरे खिलाफ गुट बना लेती हैं और दोनों बंगाली में बातें करती रहती हैं। मां बंगाली हैं इसलिए ये भाषा जानती हैं और ऐश्वर्या ने ‘चोखेर बाली’ के दौरान बंगाली अच्छी तरह से सीख ली थी। इसलिए जब भी उन्हें मेरी बुराई करनी होती हैं वह बंगाली में बात करना शुरू कर देते हैं।
