जया बच्चन अक्सर पैपराजी के साथ अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उनका एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का देती और उस पर भड़कती नजर आ रही हैं। उनके इस बर्ताव को देख हमेशा की तरह यूजर्स उन्हें घमंडी बता रहे हैं और बोल रहे हैं कि इनके साथ फोटो लेने की जरूरत ही क्या है।

ये विडियो चुनाव आयोग के दफ्तर का है, जहां सोमवार को कांग्रेस, सपा समेत विपक्ष के नेता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान कांस्‍टीट्यूशन क्लब में एक शख्स ने जया बच्चन के साथ सेल्फी लेनी चाही, जिसे देख जया बच्चन बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने पहले उस शख्स को धक्का देकर पीछे किया और फिर उससे पूछा, “‘क्‍या कर रहे हैं आप। वॉट इज दिस?” उन्हें गुस्से में देख वो शख्स सकपका गया और जया उसे गुस्से में घूरती रहीं। इस दौरान वहां शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और अन्‍य सांसद भी मौजूद नजर आए।

यूजर्स के कमेंट्स

जया बच्चन का वीडियो देख हर किसी का कहना है कि उनमें बहुत घमंड है और इसी वजह से वो दूसरे लोगों के साथ बुरा बर्ताव करती हैं। वहीं कुछ ने ये भी लिखा कि बिना उनकी परमिशन के उनके साथ सेल्फी लेना गलत है। अंकित पाठक नाम के यूजर ने लिखा, “जया बच्चन के लिए आम आदमी का कोई महत्व नहीं है वैसे इनकी बोलती तो उस वक्त भी बंद थी जब पहलगाम अटैक था तो न ये कुछ बोल पाए थे अमिताभ बच्चन जी द्वारा कोई पोस्ट आया था ये लोग सिर्फ नाटक कला दिखाने वाले लोग हकीकत से इन लोगों का दूर तक वास्ता नहीं।”

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जया ऐसे भड़की हों, उनके तमाम ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं। रानी मुखर्जी और काजोल के अंकल रोनो मुखर्जी के निधन के बाद उनकी प्रेयर मीट में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जया बच्चन उनकी शोक सभा में पहुंची थीं। पैपराजी ने उन्हें देखते ही फोटोज और वीडियोज के लिए घेर लिया था, जिस पर वो नाराज हो गई थी। उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कह रही थीं, “चलिए…आप लोग भी आइए साथ में…आ जाइए।” उस वक्त भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…