बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई मुद्दा हो या फिर देश से जुड़ा हर किसी पर अपनी राय देते हुए दिखाई दे जाती हैं। अब एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में किसी इवेंट में शामिल हुई, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी सारी बातें की है। साथ ही एक्ट्रेस का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री पिछले काफी समय से डर के माहौल में जी रही है।

सिर्फ इतना ही नहीं, जया बच्चन का कहना है कि अगर आपने ज्यादा क्रिएटिविटी दिखाई, तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। यहां तक कि आपके ऊपर ईडी का पहरा लग जाएगा। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया है कि उन्होंने अभी तक अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ नहीं देखी है। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा है।

‘मुझे जज करने वाले तुम कौन होते हो?’ बॉलीवुड पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, फिल्म ‘इमरजेंसी’ को नहीं मिला सपोर्ट तो आया गुस्सा

क्यों नहीं होती बॉलीवुड में ज्यादा क्रिएटिविटी

इंडिया टीवी से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, ‘आपके घर के बाहर ईडी आ जाए। आप चाहें कितनी भी ईमानदारी से टैक्स भरे, सरकार के नियमों का पालन करें, लेकिन आप हमेशा इस डर में रहेंगे कि अगर आपने ज्यादा क्रिएटिविटी दिखाई तो आपके ऊपर ईडी का पहरा लग जाएगा। हर समय आप ये सोचेंगे कि ये बोलूं तो ऐसा होगा, वो बोलूं तो वैसा होगा। तो आप क्या ही काम करेंगे?’

इसके आगे जया बच्चन कहा, ‘मुझे ऐसा कोई डर नहीं है और मैं बेबाक बयान देती हूं। हालांकि, मुझे ये पता है कि बॉलीवुड के लोगों के लिए ये डर हमेशा सताता रहता है।’

ईडी ने भेजा था कई लोगों को समन

बता दें कि ईडी ने रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई स्टार्स को समन भेजा था और उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। इसके अलावा ईडी ने जया बच्चन के पति और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय को भी पनामा पेपर्स मामले में समन भेजा था।

एक्ट्रेस ने नहीं देखी अक्षय कुमार की ये फिल्म

इसी इंटरव्यू में जया बच्चन ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ नहीं देखी है। एक्ट्रेस ने कहा, “फिल्म का टाइटल देखिए, मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी। यह कोई नाम है? क्या यह वाकई कोई नाम है?”

इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या वे इस तरह के टाइटल वाली फिल्म देखने के लिए तैयार हैं, वहां बैठे कुछ ही लोगों ने हाथ उठाए। फिर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं, यह बहुत दुखद है। यह तो फ्लॉप  है।”

‘नरेंद्र मोदी, कोई और नहीं…’ जया बच्चन ने की फिल्मी सितारों से प्रधानमंत्री की तुलना? बताया वो इकलौते राजनेता हैं जो…