अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी को लेकर कुछ देर पहले खबर सामने आई कि उनका निधन हो गया है और उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन के पीछे की वजह बताया जा रहा था कि वो लंबे समय से बीमार थीं। तमाम मीडिया रिपोर्ट में उनके निधन का दावा किया जा रहा था। ऐसे में अब इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर को लेकर एक स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उनकी मौत की खबर को खारिज किया गया है और बताया गया है कि वो अभी जिंदा हैं। साथ ही फेक न्यूज से बचने की सलाह दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर के बाद बच्चन परिवार भोपाल पहुंच गया है, जिसके बाद उनके फैंस चिंता में आ गए थे। ऐसे में अब इन खबरों के झूठा होने की बात ने फैंस के जान में जान ला दी है कि उनके घर में सब कुछ ठीक है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर पर उनके केयर टेकर ने जानकारी दी और कहा कि वो एकदम ठीक है। सिर्फ उनकी रीड़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। केयर टेकर की मानें तो फिलहाल उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वो आराम कर रही हैं।
भोपाल में अकेली रहती हैं इंदिरा भादुड़ी
तमाम मीडिया पोर्टल की मानें तो जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। जया के पिता तरुण भादुड़ी का साल 1996 में निधन हो गया था। इसके बाद से वो वहां पर अकेले ही रहती थीं। जया बच्चन के पिता पेशे से एक पत्रकार और राइटर थे। वो कई अखबारों में काम कर चुके हैं।
पहले हो चुकी है इंदिरा भादुड़ी की सर्जरी
गौरतलब है कि इंदिरा भादुड़ी की पिछले साल सर्जरी हो चुकी है। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि इंदिरा भादुड़ी को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी पेसमेकर सर्जरी की गई थी। इस सर्जरी में छाती में कॉलरबोन के ठीक नीचे पेसमेकर लगाया जाता है जिसमें बैटरी, सर्किटरी, और एक से तीन इलेक्ट्रिकल वायर होते हैं। पेसमेकर धड़कन पर नजर रखता है। इस काम होता है धीमी धड़कन की रफ्तार को तेज करना।