समाजवादी पार्टी की सांसद और जानी-मानी अदाकारा जया बच्चन का पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के साथ अटूट रिश्ता है! ऐसे कई मौके आए जब जया बच्चन ने सीएम ममता बनर्जी की खूब तारीफ की हो। ऐसे ही एक बार जया बच्चन अमिताभ बच्चन के साथ कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं। इस इवेंट पर शर्मिला टैगोर और मौसमी चैटर्जी भी मौजूद थीं।

इस इवेंट में उन्होंने बताया था कि जब ममता बनर्जी की चिट्ठी नहीं आती तब उन्हें बड़ा अजीब लगने लगता है। जया ने इवेंट पर इस बात का खुद जिक्र किया था और साथ ही बताया था कि इस बारे में अमिताभ बच्चन भी क्या कहते हैं- ‘शुक्रिया ममता जी आप हमें हर साल यहां बुलाती हैं। अच्छा, अब आप जब भी बुलाती नहीं हैं ना तो मुझे बड़ा अजीब फील होता है। ऐसा लगता है अरे अभी तक लेटर नहीं आया, सीएम की चिठ्ठी नहीं आई। कलकत्ता फेस्टिवल कब है? अमित जी तो जब भी यहां से जाते हैं वो कहते हैं, अगले साल के लिए अभी से तैयारी, आना पड़ेगा। बहुत बुरा मान जाएंगी। अपने कैलेंडर में हम इस प्रोग्राम को सबसे पहले महत्व देते हैं।’

जया बच्चन ने आगे कहा था- ‘शुक्रिया मुझे यहां बुलाने के लिए और ये मौका देने के लिए। शुक्रिया उनका भी जिन्होंने मुझे एक्ट्रेस बनने का मौका दिया और वो हैं रिंकू दीदी।’ जया बच्चन शर्मिला टैगोर को रिंकू दीदी कहकर पुकारती हैं। जया बच्चन ने यहां ये भी बताया था कि कैसे शर्मिला टैगोर जया बच्चन को टॉफी चॉकलेट दे कर फिल्म सेट पर लाया करती थीं। दरअसल, जब सत्यजीत रे ‘महानगर’ की कास्टिंग कर रहे थे। तब शर्मिला टैगोर ने ही सत्यजीत रे को जया बच्चन से मिलवाया था।

बता दें, पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले भी जया बच्चन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपोर्ट में पश्चिम बंगाल पहुंची थीं। तब उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा था कि ममता बनर्जी एक ऐसी महिला हैं जो सभी अत्याचारों के खिलाफ ‘अकेले’ लड़ रही हैं। दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ साथ आने के लिए कहा था। ऐसे में समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी को सपोर्ट करने पहुंची थीं।