बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर अपने स्वभाव को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। पैपराजी के साथ उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं। अभिनेत्री कई बार उन पर गुस्सा होते हुए नजर आती हैं, लेकिन कुछ समय पहले तो उन्होंने हद ही कर दी थी। दरअसल, एक्ट्रेस ने मुंबई में एक कार्यक्रम में मोजो स्टोरी की बरखा दत्त से बात करते हुए पैपराजी के लिए कहा, “ये लोग जो बहुत टाइट गंदी पैंट पहनते हैं। मोबाइल फोन रखते हैं और उन्हें लगता है कि मोबाइल होने से वे आपकी तस्वीर खींच सकते हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा था कि जिस तरह के कमेंट्स वे करते हैं, ये किस तरह के लोग हैं… कहां से आते हैं, उनकी शिक्षा क्या है। इनका बैकग्राउंड क्या है।” उनके इस कमेंट के बाद पैपराजी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने बच्चन परिवार को बायकॉट करने का फैसला कर लिया था। अब पैपराजी ने भी एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। चलिए बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

यह भी पढ़ें: ‘हमें समझना होगा कि… ‘, ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म नहीं बनाना चाहते ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर, खुद बताई वजह

पैपराजी ने कही ये बात

दरअसल, हाल ही में विक्की लालवानी, संजय मिश्रा, हिना कुमावत, वरिंदर चावला और उज्ज्वल त्रिवेदी हिंदी रश द्वारा आयोजित राउंड टेबल का हिस्सा बने, जहां उनसे जया बच्चन के उस बिहेव के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में सबसे पहले वरिंदर ने कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं गंदे कपड़े पहन रहा हूं। यह उनका नजरिया है। अगर वह हमारे बारे में ऐसा सोचती हैं, तो हमने उन्हें करारा जवाब बहुत ही पॉजिटिव तरीके से दिया था।

मैंने अपनी टीम में टी-शर्ट बांटी हैं, ताकि इवेंट में मशहूर हस्तियां पहचान सकें कि कौन से पैपराजी वरिंदर चावला की टीम से हैं। खासकर अगर कोई टिप्पणी करता है, तो मशहूर हस्तियों को पता होना चाहिए कि वे मेरी टीम से नहीं हैं।” वरिंदर ने अपनी टीम को दिए जाने वाले निर्देशों के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा, “हम शुरू से ही अपनी टीम से कम से कम कमेंट करने का अनुरोध करते रहे हैं। हम उन्हें बेसिक बातें तो बता ही देते हैं, लेकिन कार्यक्रमों में रेड कार्पेट पर कई फोटोग्राफर तस्वीरें खींचते हैं और हर कोई अपनी बेस्ट तस्वीर देना चाहता है और इसके लिए वह बोलते हैं।

पूरी इंडस्ट्री उनके स्वभाव से वाकिफ

वरिंदर ने आगे कहा, “मैं अपनी टीम की तरफ से यह कह सकता हूं कि पैपराजी के किसी भी सदस्य ने उन्हें कभी भी जया जी के अलावा किसी और नाम से नहीं बुलाया है। जब भी वे उन्हें पुकारते हैं, वे सिर्फ जया जी ही कहते हैं। पूरी इंडस्ट्री उनके स्वभाव से वाकिफ है, सोशल मीडिया के चलन से पहले भी वे ऐसी ही रही हैं।”

विनम्रता से कर सकती थीं मना

इसके बाद पत्रकार उज्जवल त्रिवेदी ने कहा, “पैपराजी के बारे में जया जी का कमेंट उनकी निजी पसंद है और हर व्यक्ति को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है। उन्होंने जो कहा वह पूरी तरह गलत नहीं था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने कहा वह सही नहीं था। उन्हें इतना रुड होने की जरूरत नहीं थी। वह विनम्रता से इस मुद्दे को सुलझा सकती थीं। हर किसी को निजता का अधिकार है और वह अनुरोध कर सकते हैं कि प्लीज मेरी तस्वीर न खींचें, लेकिन रुड होने की कोई जरूरत नहीं है।”

वहीं, पत्रकार हिना कुमावत ने कहा, “जया बच्चन को उनके कपड़ों पर कमेंट करने की कोई जरूरत नहीं थी। अगर उन्हें किसी पैपराजी के तस्वीरें खींचने से दिक्कत है, तो इसका एक बहुत ही आसान समाधान था। जिस तरह अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मीडिया से अपने बच्चों की तस्वीरें न खींचने का अनुरोध करते हुए एक बयान जारी किया, उसी तरह जया जी- अभिषेक बच्चन या ऐश्वर्या राय के जरिए ऐसा ही बयान जारी कर सकती थीं। पैपराजी इसका सम्मान करते, यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं था जिसे बेवजह उछाला जाए।”

यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला-सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन से टूट गईं आरती सिंह: डर लगता है, रोना आता है…