रेखा और अमिताभ बच्चन के कथित अफेयर के चर्चे दशकों से चलते आ रहे हैं। 70 के दशक में दोनों का कथित रिश्ता सुर्खियों में रहता था। हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी इस बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी, लेकिन रेखा ने इस मुद्दे पर हमेशा खुलकर बात की है।

साल 1978 में दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने दावा किया था कि उन्होंने अमिताभ की पत्नी, एक्ट्रेस जया बच्चन को प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ देखने के बाद फूटकर रोते हुए देखा है। यह फिल्म रेखा और अमिताभ की आखिरी फिल्म थी, इसके बाद उन्होंने फिर कभी साथ काम नहीं किया। जब तक कि यश चोपड़ा 1981 की ‘सिलसिला’ में उन्हें एक साथ वापस नहीं लाए।

रेखा संग अमिताभ को देख रो पड़ी थीं जया

स्टार डस्ट को दिए इस इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के ट्रायल शो को देखने के लिए पूरी बच्चन फैमिली आई थी। प्रोजेक्शन रूम में बैठीं बच्चन फैमिली को रेखा देख पा रही थीं। आगे की लाइन में जया बैठीं थी और अमिताभ अपने माता-पिता के साथ पीछे बैठे थे। रेखा ने कहा था,”वो जया को नहीं देख पा रहे थे, लेकिन मैं उन्हें देख पा रही थी, हमारे लव सीन के दौरान मैं देख पा रही थी कि जया के आंसू नहीं थम रहे थे।”

रेखा ने दावा किया था कि ट्रायल शो के बाद उन्हें इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने कहा था कि अमिताभ उनके साथ अब काम नहीं करेंगे। एक हफ्ते बाद लोगों ने रेखा से कहा कि अमिताभ ने अपने प्रोड्यूसर से कह दिया है कि वो उनके साथ काम नहीं करेंगे।

बता दें कि रेखा और जया के बीच मनमुटाव को लेकर भी काफी खबरें थीं। हालांकि रेखा ने साल 1990 में सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में इसे गलत बताया था। उन्होंने कहा था,”दीदी भाई (जया बच्चन) बहुत मेच्योर हैं। रेखा ने कहा था कि मुझे अभी तक एक ऐसी महिला नहीं मिली है जो इतनी स्ट्रॉन्ग हैं। वो बहुत गरिमा वाली हैं और यही उनकी ताकत है। मैं उनका सम्मान करती हूं, अफवाहों से पहले हमारा एक दूसरे से लगाव था और मीडिया ने पूरी छवि खराब कर दी। हम एक ही बिल्डिंग में रह रहे थे और हमारी बॉन्डिंग अच्छी थी। वो मेरी दीदीभाई थीं और अब भी हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, कोई भी उन्हें दूर नहीं कर सकता।”