शाहरुख खान के फैंस की बेताबी बढ़ने वाली है। फिल्म ‘जवान’ के मेकर्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर घोषणा की है, जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस Red Chillies ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि जवान के ट्रेलर का अनाउंसमेंट जल्दी होने वाला है। ये वीडियो दिखाकर मेकर्स ने फैंस को टीज किया है।
एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस के मन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। शाहरुख के फैंस अपने सुपरस्टार का वापस एक्शन में आने का इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेलर के अनाउंसमेंट की बात से ही इंटरनेट पर हलचल शुरू हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट में ‘अनाउंसमेंट’ शब्द गलत लिखे जाने के बावजूद, जिसे बाद में निर्माताओं ने सुधार लिया, यह खबर अभी भी जंगल की आग की तरह फैल गई।
आपको बता दें कि ये बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। पहले ये फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिए हैं। फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी खबर थी कि ‘मिशन इम्पॉसिबल:डेड रेकनिंग पार्ट वन’ के साथ थिएटर में रिलीज होने वाला था, लेकिन अब मेकर्स ने फैंस को टीज कर दिया है।
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। इसका प्रोडक्शन शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया है।
इस फिल्म से पहले शाहरुख की ‘पठान’ आई थी, जो उनके लिए लकी साबित हुई। बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने 4 साल बाद वापसी की थी और उनकी फिल्म सुपरहिट हुई। ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया।