बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दमदार डायलॉग और एक्शन से भरपूर्ण ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। 2 मिनट 45 सेकेंड का यह ट्रेलर फिल्म के हिट होने की पूरी गांरटी दे रहा है।

ट्रेलर आने के बाद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। किंग खान के फैंस को फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार है। इसी बीच एक्टर का एक डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर…’ भी खूब वायरल हो गया है।

ट्विटर यूजर इसे एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से जोड़ रहे हैं। बता दें कि शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े ने ही गिरफ्तार किया था। लोगों का कहना है कि फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के साथ हुए दुर्व्यवहार का बदला लिया है?

वायरल हुआ फिल्म का डायलॉग

दरअसल आज यानी 31 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं। जवान में एक्टर बाप और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं। वहीं जब ट्रेलर में बाप बेटे से जुड़े इस डायलॉग को लोगों ने सुना तो ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। एक यूजर ने लिखा कि “ये समीर वानखेड़े को वॉर्निंग है।”

एक यूजर ने लिखा कि “शाहरुख खान की तरफ से समीर वानखेड़े और उनके हेटर्स को फ्लाइंग किस दी गई है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “समीर वानखेड़े कम से कम बेटे को अरेस्ट करने से पहले किंग खान से तो बात कर लेता।”

कौन हैं समीर वानखेड़े

बता दें कि समीर वानखेड़े ने साल 2021 में एक क्रूज पर छापेमारी की थी। इस क्रूज पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। छापेमारी में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान करीब 26 दिनों तक जेल में बंद थे और बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी। इसके बाद समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। और समीर को फिर उनके पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा इसी साल समीर वानखेड़े तब चर्चा में आए थे, जब उनपर सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था।