बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों ‘जवान’ और अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। जहां ‘डंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी की जा रही है वहीं, ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब इसे ओटीटी पर रिलीज किए जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसकी ओटीटी रिलीज डेट ने खलबली मचा दी है। जी हां, इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है और अब घर बैठे इसका लुत्फ उठा पाएंगे।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा स्टारर 1100 करोड़ कमाने वाली ‘जवान’ की रिलीज को एक महीने का वक्त हो गया है और फिर भी फिल्म सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दर्शक अभी भी एटली के निर्देशन में बनी फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं। लोग इसे एक नहीं दो-तीन बार देखकर खूब इन्जॉय कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की ओटीटी रिलीज तो पहले ही साफ हो गई थी कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके डिजिटल राइट्स की डील नेटफ्लिक्स के साथ हुई है। इसकी डील को लेकर बताया गया था कि ये 250 करोड़ रुपए में हुई थी। ऐसे में अब इसकी रिलीज डेट ने भी फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
शाहरुख के बर्थडे पर मिलेगा फैंस को सरप्राइज
शाहरुख खान फैंस को अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं। खबर है कि इसे उनके जन्मदिन पर स्ट्रीम किया जाएगा। यानी कि 2 नवंबर, 2023 को फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस डेट के सामने आने के बाद फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
इस दिन रिलीज होगी OMG-2
पिछले महीने सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किया गया। इसमें अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ (OMG-2) भी शामिल है, जिसकी ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे भी नेटफ्लिक्स से रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट 8 अक्टूबर, 2023 तय की गई है। वहीं, सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-2’ को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।