Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कितने भी नए एक्टर्स इंडस्ट्री में आ जाएं, बॉलीवुड के किंग वो ही रहने वाले हैं। ‘जवान’ के लिए फैंस का क्रेज अलग ही लेवल का देखने को मिल रहा है। लोगों ने तड़के ही थिएटर्स के बाहर भीड़ लगा दी। हजारों की संख्या में लोग थिएटर के बाहर देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं तमाम लोगों ने कहा है कि शाहरुख खान हमेशा से बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर थे और रहेंगे।

फिल्म में शाहरुख खान मुख्य किरदार में हैं। उनके अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर, सिमरत सिंह नागरा, अज्जी बगरिया और मनहर कुमार समेत कई एक्टर्स हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म में खास एंट्री है। फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है और इसे किंग खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान ने किया है।

जैसे शाहरुख खानने अपनी फिल्म के ट्रेलर के साथ वादा किया था कि ‘जवान’ एक्शन पैक्ड ड्रामा होने वाली है, फिल्म ठीक वैसी ही बै। इसमें शाहरुख खान का दमदार रोल दिखाया गया है। ढेर सारे एक्शन के साथ फिल्म में इमोशन भी हैं। फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

जवान की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इसका अंदाजा एडवांस टिकट बुकिंग के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। फिल्म ने राष्ट्रीय सिनेमा श्रृंखलाओं में लगभग 4 लाख टिकट बेचे हैं और फिल्म लवर्स ने कुल 9,66,713 टिकट खरीदे हैं, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 26.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया।

‘जवान’ के लिए खोले गए बंद पड़े सिनेमाघर

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। जिसमें 40 करोड़ रुपये अन्य देशों और बाकी 60 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा बताया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी बेल्ट में लगभग 30 सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघर, जो महामारी के कारण बंद हो गए थे, जवान का क्रेज देखते हुए उन्हें भी खोल दिया गया है।

शाहरुख खान ने फैंस से खास अंदाज में की अपील

शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले फैंस से खास अंदाज में फिल्म देखने की अपील की है। खान ने ट्विटर पर लिखा, “कोई अच्छा, कोई बुरा, कई किरायेदार… बस कल के लिए हो जाओ तैयार। चलो चलेया कल थिएटर। मूवी में मिलते हैं। तैयार हो जाओ। अभी अपने टिकट बुक कर लो। जवान दुनियाभर में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है।”