शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। फिल्म को लेकर एसआरके के फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। एक और जहां शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं और थिएटर बुक कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी तगड़ी आ रही है।

हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा। इसी बीच फिल्म के एक डायलॉग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। करणी सेना ने फिल्म के डायलॉग को हटाए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं करणी सेना ने डायलॉग को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

करणी सेना ने दर्ज करवाई एफआईआर

दरअसल हाल ही में फिल्म में एक डायलॉग है- एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया, भूखा प्यासा घूम रहा था जंगल में, बहुत गुस्से में था। इस डायलॉग को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई है और डायलॉग को फिल्म से हटाए जाने की मांग की है। करणी सेना के मुताबित इस डायलॉग का संबंध महाराणा प्रताप से है । शाहरुख खान इस डायलॉग से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

करणी सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि मैनें इस डायलॉग को लेकर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई है। अगर मेकर्स ने फिल्म का डायलॉग रिलीज से पहले नहीं हटाया तो जो उस समय महाराणा प्रताप ने अकबर के साथ किया था। हम नहीं चाहते कि वैसा ही दोबारा हो, इसीलिए इस फिल्म में से इस डायलॉग को तुरंत हटाया जाए।

जवान एडवांस बुकिंग

वहीं अगर फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की अब तक की कमाई 13.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तो वहीं 4.26 लाख टिकटें बिकी है। बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘जवान’ हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी कैमियो है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की यह फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है। फर्स्ट डे के लिए अभी से कई सारे थिएटर हाउसफुल हो चुके हैं।