शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ देश ही नहीं विदेश में भी पसंद की जा रही है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। Jawan हिंदी नेट पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 13वीं फिल्म बन गई है। फिल्म ने छठे दिन भारत के बॉक्स ऑफिस पर 345.58 का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जल्द ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। क्योंकि फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 574.89 करोड़ रुपये हो चुका है।

एटली के विजिलेंट ड्रामा फिल्म ‘जवान हर दिन नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने छठे दिन सभी भाषाओं में भारत में 28.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिससे इसका कुल कलेक्शन 345.58 करोड़ रुपये हो गया है। सुबह के शो में फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 14.17% रही।

जवान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की और गुरुवार को 75 करोड़ रुपये कमाए। जिसके बाद शुक्रवार को 53.23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वीकेंड का फिल्म को खूब फायदा हुआ है। शनिवार को Jawan ने 77.83 करोड़ रुपये और रविवार को 80.1 करोड़ रुपये कमाए। इतना ही नहीं सोमवार को भी फिल्म का अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला। फिल्म ने अपनी नया हफ्ता शुरू होते हुए भी 32.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

‘जवान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने लिखा, “किंग खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मची हुई है!” अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमा लिए हैं, लेकिन रेड चिलीज ने सहीं आंकड़ा शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 574.89 करोड़ का कलेक्शन किया है।

फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमें हिंदी का कलेक्शन 65.5 करोड़ और तमिल में 5.5 करोड़ और तेलुग में 4 करोड़ था। दूसरे दिन फिल्म ने 53.23 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमें से हिंदी का 46.23 करोड़, तमिल का 3.87 करोड़ और तेलुगू का 3.13 करोड़ था। तीसरे दिन फिल्म ने 77.83 करोड़ कमाये, जिसमें से हिंदी का कलेक्शन 68.72 करोड़, तमिल का 5.34 करोड़, 3.77 करोड़ हो गया है। चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 80.1 करोड़ रहा, जिसमें हिंदी में फिल्म ने 71.63 करोड़, तमिल में 5 करोड़ और तेलुगू में 3.47 करोड़ कमाये। पांचवें दिन फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी में 30.5, तमिल में 1.3 और तेलुगू में 1.12 करोड़ कमाये। छठे दिन फिल्म 26 करोड़ का कलेक्शन किया है।