शाहरुख खान ने ये साबित कर दिया है कि 57 साल की उम्र में भी उनका चार्म बरकरार है। किंग खान की फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ये ही कारण है कि फिल्म ने महज 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 530 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारत में ‘जवान’ ने 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इसके साथ ही Jawan भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।

एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, “मेरा कोई कॉम्पिटिशन नहीं है।” ये शब्द आज भी सच साबित हो रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अपनी ऐतिहासिक शुरुआत के बाद, ‘जवान’ अब 2023 में भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 316.16 करोड़ रुपये हो गया। जवां ने सोमवार को हिंदी भाषी क्षेत्रों में 17.38 प्रतिशत, तमिल भाषी क्षेत्रों में 13.72 प्रतिशत और तेलुगु भाषी क्षेत्रों में 16.75 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

गौरतलब है कि फिल्म ने रविवार को 81 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे यह बॉलीवुड इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इससे पहले, SRK की ‘पठान’ ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 70.50 करोड़ रुपये (68 करोड़ रुपये के हिंदी कलेक्शन के साथ) के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था, जो कि 26 जनवरी, राष्ट्रीय अवकाश के दिन था।

फिल्म ने बनाये रिकॉर्ड

‘जवान’ ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। एक तो फिल्म की ओपनिंग 75 करोड़ के साथ हुई और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने पहले दिन 129.6 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड पर फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी। रविवार को Jawan ने 81 करोड़ का बिजनेस कियाथा। इसके साथ ही फिल्म 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाने में कामयाब रही। यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने हाईएस्ट ओपनिंग की। वहीं साउथ में भी ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है।