शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया और रिलीज के 15 दिन बाद भी सिनेमाघरों में इसका दबदबा देखने के लिए मिल रहा है। हालांकि, मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरवट को भी दर्ज किया गया है। ऐसे में किंग खान की फिल्म ने ‘गदर-2’ तक को कमाई के मामले में पीछे छोड़ गिया है। फिल्म ने 15वें दिन की कमाई में सनी देओल की मूवी को कड़ी टक्कर दी है। चलिए बताते हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन और 15वें दिन की कमाई के बारे में…

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने 15वें दिन यानी की गुरुवार को 8.85 करोड़ का बिजनेस किया है। ये 14वें दिन के बाद दूसरी सबसे कम कमाई रही है। इस कलेक्शन के बाद फिल्म की कुल कमाई 526.73 करोड़ हो गई है। हालांकि, फिल्म ने 15वें दिन की कमाई के मामले में ‘गदर-2’ को पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल (Sunny deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म ने 6.70 करोड़ का कलेक्शन किया था।

इसके साथ ही अगर ‘जवान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने दुनियाभर में 922.55 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अब वो दिन दूर नहीं जब किंग खान की एक साल में दूसरी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।

आपको बता दें कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते यानी कि नौवें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़ और 14वें दिन 9.6 करोड़ का बिजनेस किया था।