शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज होने में अब महज एक ही दिन बाकी है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवान’ को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जमकर प्यार मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंन फिल्म को खूब प्रमोट कर रहे हैं साथ ही फिल्म के टिकट भी ऑनलाइन खूब एडवांस में धड़ा-धड़ बुक हो रहे हैं। जवान रिलीज से पहले ही जिस तरह की कमाई कर रही हैं, उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर ही इतिहास रचेगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी काफी अच्छे हैं।

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की ‘जवान’ ने एडवांस बुकिंग दुनियाभर से करीब 40 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फिल्म के 5 सितंबर की रात तक 9 लाख 66 हजार 713 टिकट बिक चुके हैं। जिससे करीब 26.45 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है। भारत में PVR, INOX और Cinepolis में ‘जवान’ के 340K से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।

जिसमें सिर्फ PVR और INOX ने 280K टिकट बेचे हैं। जबकि सिनेपोलिस ने 60K टिकट बेचे हैं। फिल्म को अमेरिका और यूके में काफी प्यार मिल रहा है। सिर्फ अमेरिका में ही ‘जवान’ के अभी तक 13 करोड़ के ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि दुनिया भर में जवान करीब 60 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर सकती है।

यह फिल्म ले सकती है सबसे बड़ी ओपनिंग

रिपोर्ट्स मुताबिक दावा किया जा रहा है कि फिल्म 70-80 करोड़ रुपये ओपनिंग डे पर कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है कि तो फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देती क्योंकि अब तक बॉलीवुड में रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के नाम है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

बता दें कि जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण जेसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।