बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बात करते हैं और उनके सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। इसी बीच शाहरुख खान ने 10 अगस्त को फैंस से बातचीत करने के लिए अपना मशहूर ‘आस्क एसआरके’ सेशन आयोजित किया।

इस दौरान शाहरुख खान अपने फैंस के सवालों के बड़े ही प्यार से जवाब देते हुए नजर आए हैं। तो चलिए आपको किंग खान और उनके फैंस के बीच हुई बात-चीत पर एक नजर डालते हैं।

शख्स ने पूछा लड़की पटाने का तरीका

एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि “सर लड़की कैसे पटाए कुछ टिप्स दिजिए ना। यूजर के इस सवाल पर एक्टर ने भड़कते हुए जवाब दिया कि पहला सबक ये पटाना-पटाना मत बोलो अच्छा नहीं लगता।”

एक यूजर ने लिखा कि “सर जवान होने की एक उम्र होती है। पर आपकी तो बहुत ज्यादा उम्र हो गई है। इस पर किंग खान ने जवाब देते हुए लिखा कि अच्छा किया याद दिला दिया…एक और बात याद रखना…बेवकूफ होने की कोई उम्र नहीं होती …हा हा।”

शाहरुख खान का मजेदार जवाब

एक शख्स ने लिखा कि “मंगेतर को बोल रहा हूं जवान देखने चलो, तो बोल रही है मेरे जवान तो तुम हो…मुझे नहीं देखना एसआरके को…। इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा कि “ठीक है भाई तुम उसी की बात सुन लो। किसी और से पिक्चर की कहानी सुन लेना। पूछना अगली देखेंगी क्या…उसका नाम डंकी है। या फिर तुम ठंकी भी लगते हो??”

एक शख्स ने लिखा कि “आपके लिए पर्दे पर कौन सा रोल करना सबसे आसान है। कॉमेडी, लवर बॉय या फिर देशभक्ति की फिल्मों में एक्शन करना।” शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि “कॉमेडी हमेशा कठिन होती है. फिर रोमांस, क्योंकि मैं बहुत शर्मीला इंसान हूं।”

शाहरुख खान वर्कफ्रंट

किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जवान के बाद वह फिल्म डंकी में नजर आएंगे। इस फिल्म की निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू अहम भूमका में हैं। वहीं जवान की बात करें तो यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।