Javed Akhtar : बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी का कुछ वक्त पहले भयंकर एक्सिडेट हुआ था। इस एक्सिडेंट में शबाना आजमी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। गाड़ी का बोनट उड़ गया था। जावेद अख्तर बताते हैं जब उन्हें पता चला कि शबाना आजमी की गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया है, उस वक्त उनके जहन में सब कुछ सुन्न हो गया था। उस समय में उनके जहन में सिर्फ एक बात आई-‘शबाना जिंदा है?’ फिल्मी कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कहा- ‘कौन जानता था कि हमारे साथ ऐसी आपबीती होगी। शबाना जिस एक्सिडेंट से गुजरीं वह मौत के करीब ले जाने वाला था। हम उस वक्त दूसरी कार में थे। वह कार की पिछली सीट पर सो रही थी। वह कार हमारी कार के पीछे थी।’

जावेद ने बताया- ‘जब ये हादसा हुआ तो हम दौड़कर पीछे भागे। मेरे दिमाग में उस वक्त पहला थॉट आया- ‘क्या शबाना जिंदा है?’ क्योंकि पूरी कार के परखच्चे उड़ चुके थे। कैसे भी करके हमने उन्हें बाहर निकाला। उस वक्त शबाना बेहोशी की हालत में थीं। उनका पूरा चेहरा खून से लतपथ था। खून नाक से निकल रहा था। उनके शरीर में और कोई घाव बेशक नहीं था लेकिन शरीर फुंफकार उठा। उस वक्त सब कुछ सामान्य होने में थोड़ा समय लगा।’

शबाना आजमी के कार का एक्सीडेंट बहुत जबरदस्त था। यह हादसा बॉम्बे पुणे हाइवे पर हुआ था। शबाना की गाड़ी ट्रक से भिड़ी थी। इसके बाद शबाना का केडीएएच में मेडिकल चेकअप हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक- पहले शबाना को MGM हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया था जहां उनका एक्स रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए गए थे।

खबरों के मुताबिक उनकी कार ट्रक से जा टकराई थी जिसमें शबाना को हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई थीं। हादसे के तुरंत बाद एक्ट्रेस को पुणे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथिमिक उपचार हुआ लेकिन ब्रेन में चोट की वजह से ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।