Javed Akhtar: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के पीएम मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान पर अब बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने भी रिएक्ट किया है। शाहिद अफरीदी का मजाक उड़ाते हुए जावेद अख्तर ने कहा है कि वह सीरियसली कॉमेडी कर रहे हैं। जावेद ने शाहिद के बयान पर कहा- ‘मैंने शाहिद अफरीदी के दिए उपदेशों को देखा- बहुत गंभीर किस्म का मजाक था। अब ये हमें उपदेश दे रहे हैं। धर्म और राजनीति को मिलाया नहीं जाना चाहिए। एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका देखने वाले खुद अपनी आंख का शहतीर नहीं देखते।’

जावेद अख्तर के इस जवाब को देख कर कई लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। ऐसे में एक यूजर ने गुस्से में जावेद को जवाब देते हुए लिखा- ‘ओह चाचा, बॉलीवुड में आर्ट को लेकर कोई भेदभाव नहीं कोई सीमाएं नहीं। ये लोग तुम्हें औकात दिखाते जा रहे हैं। तुम उसी लाइन पर हो अब तक।’ तो वहीं जावेद ने भी इस यूजर को करारा जवाब दिया और कहा- ‘हैरत की बात है कि कोई इतना बड़ा बेवकूफ हो सकता है। जितने के तुम हो।’

एक यूजर ने लिखा- ‘1 इमरान कम था जो 1 और जोकर आ गया।’ तो किसी ने कहा- ‘ये बात पहले क्यों नहीं आई दिमाग़ में.. पाकिस्तान पहले से ही ग़लत रहा है, फिर भी तुम लोग उनको अपना समझते हो.. वहां ना तुम्हारा कोई फ़ैन है ना कोई अपना सखा.. वो सिर्फ़ बुरा देखने वाला और बुरा सोचने वाला देश है.. निकालो अब उनको तुम दिमाग़ से।’

कुछ लोगों ने जावेद की बात पर सहमती जताते हुए कहा- सर आपने एक दम सही कहा। तो किसी ने कहा- ‘सर लगता है आपको आइना देखे काफी समय हो गया है।’ बता दें, शाहिद अफरीदी के बयान पर इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने भी रिएक्शन दिया। शाहिद अफरीदी के शब्दों पर गुस्सा जाहिर करते हुए हरभजन ने कहा कि वह शाहिद से अपना दोस्ती का नाता तोड़ रहे हैं। तो वहीं युवराज ने भी कहा कि- शाहिद अफरीदी के इस तरह के शब्दों को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।