अमेरिका में यूएसए कैपिटोल पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति गरमाई हुई है। अमेरिकी संसद ने जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगा दी है पर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रवैया सवालों के घेरे में हैं। अब बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’यह साफ जाहिर है कि मिस्टर डोनाल्ड ट्रंप अस्पष्टता की मामूली डिग्री भी नहीं छोड़ना चाहते। वो हर संदेह से ऊपर यह सिद्ध करना चाहते हैं कि वो बहुत छोटे आदमी हैं।’ जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
महेंद्र चावड़ा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’सहमत मिस्टर जावेद अख्तर,परंतु पाकिस्तान के तानाशाहों पर आपकी क्या राय है जिन्होंने चुने हुए प्रधानमंत्रियों से ज्यादा राज किया।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’चाचा वो कहना चाहता है कि ईवीएम हैक हो गई है,आप खुद को भूल गए हैं जो हर समय यही कहते थे। हो सकता है आप ही उसके प्रेरणास्रोत हों।’
It is obvious that Mr Donald Trump doesn’t want to leave the slightest degree of ambiguity . He wants to prove beyond any doubt that he is a very small man . We must accept that at least in this endeavour he is getting hundred upon hundred
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 8, 2021
राजीव रंजन चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’कम से कम अपनी उम्र का लिहाज कर लिया करो अख्तर। ये पब्लिक है सब जानती है, आपके ज्ञान पेलने से काम नहीं चलेगा। पहले अपने घर को देखो फिर ज्ञान देना।’ मृगेश शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’आप भी तो आज तक मोदी के विरोध में लटके पड़े हैं, क्या इस बात के लिए आपको भी मिलना चाहिए सौ पर सौ।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’चिंता मत करो अंकल, शांतिप्रियों को जो बाइडेन से भी कोई रिलीफ नहीं मिलने वाली,थोड़ा इंतजार कीजिए।’ एक ट्विटर यूजर ने जावेद अख्तर से सवाल करते हुए पूछा है,’क्या आप उन्हीं लोगों में शामिल हैं जिन्हें भारत में असुरक्षित महसूस होता है। मैं आम आदमी हूं मेरी यादाश्त थोड़ी कमजोर है।’
ईशा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ बिल्कुल आप के जैसा। आप अब भी महसूस करना चाहते हैं कि भारतीय मूर्ख बनाए जाते हैं और यह नहीं जानना चाहते हैं कि आप देशद्रोही हैं।’ शंक सिसोदिया नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट परमानेंट रूप से सस्पेंड कर दिया है परंतु चीन को नरसंहार सही सिद्ध करने के लिए जगह मिल रही है। ईरान के नेता ट्विटर पर हैं जो इजराइल को ध्वस्त करने की अपनी इच्छा जताते रहते हैं, कितना बड़ा उत्पीड़न है।’