राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के एक बयान पर घमासान मच गया है। दरअसल, उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय का रहा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। इसी बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी शरद पवार के बयान पर तंज कसते हुए जावेद अख्तर को निशाने पर ले लिया और सवाल किया है।
अशोक पंडित ने क्या लिखा?
जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जावेद अख्तर साहब, क्या आप इस गैर जिम्मेदाराना बयान की निंदा नहीं करेंगे। इसकी निंदा करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपने हमेशा सांप्रदायिक बयानों की निंदा की है…।’
विवेक अग्निहोत्री ने भी साधा था निशाना
अशोक पंडित से पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी शरद पवार के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैं जब मुंबई आया था तो शरद पवार जी यहां के राजा थे। हर राजा की तरह उनकी पार्टी भी यहां टैक्स लेती थी। बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकारों ने खुशी-खुशी इस टैक्स में अपना योगदान दिया। इसके बदले में बॉलीवुड के इन स्टार्स को अपने मन से काम करने की छूट मिली। मैं हमेशा यही सोचकर परेशान होता था कि आखिर ये कौन लोग थे। लेकिन, शरद पवार के इस बयान के बाद अब मेरे सारे शक दूर हो गए।’
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने भी साधा निशाना
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि ‘अब पवार बालीवुड को भी हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देख रहे हैं। वह तो अभिनय का क्षेत्र है। उसे भी यदि हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखा जाने लगेगा या उसे किसी एक समाज की उपलब्धि बताया जाने लगेगा तो इस क्षेत्र में काम करने वालों और देखने वालों दोनों के लिए दिक्कत पैदा होगी।’
बता दें, शरद पवार ने अपने बयान में कहा था कि ‘अल्पसंख्यकों और उर्दू भाषा ने देश के सभी क्षेत्रों में योगदान दिया है। हमारे सामने बॉलीवुड है। जिन्होंने इसे शीर्ष पर ले जाने में सबसे अधिक योगदान दिया है, वे मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं और हम उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।’