आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को हराकर भारत ने बड़ी जीत दर्ज की। इसे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हराया। इस जीत के बाद भारतीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और 51वां शतक पूरा किया। साथ ही 14 हजार से ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड बना दिया। इस बेहतरीन जीत के बाद लोगों ने विराट कोहली की तारीफ की और जमकर बधाई दी। इसी बीच फिल्ममेकर जावेद अख्तर ने विराट कोहली के लिए पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की तो इसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया, जो कि अब वायरल हो रहा है। चलिए बताते हैं पूरा मामला।

दरअसल, आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत और पाकिस्तानी की हार के बाद राइटर और संगीतकार जावेद अख्तर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘विराट कोहली जिंदाबाद। हमें आप पर बहुत गर्व है।’ अब उनकी इस पोस्ट पर शख्स ने ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके बाद जावेद अख्तर भड़क उठे और उन्होंने उसकी क्लास लगा दी।

सोशल मीडिया यूजर ने जावेद अख्तर को ट्रोल करने की कोशिश की और अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जावेद, बाबर का बार कोहली है, बोलो जय श्रीराम।’ यूजर के इस कमेंट पर जावेद भड़क उठे और उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं सिर्फ यही कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है।’ इसके बाद सिलसिला यहीं रुका नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज सूरज कहां से निकला है। अंगर से दुख होगा आपको तो।’ इस पर जावेग अख्तर ने कमेंट में लिखा, ‘बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे तो मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे। मेरी रगों में देश प्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेज के नौकरों का खून है। इस अंतर को भूलो नहीं।’ इसके बाद कमेंट बॉक्स में कमेंट्स की झड़ी लग गई।

लोगों ने किया जावेद अख्तर को सपोर्ट

जावेद अख्तर के इस मुंहतोड़ जवाब के बाद लोगों की बोलती बंद हो गई। कई यूजर्स उनके सपोर्ट में आए और कहा कि जावेद ने ट्रोल्स को अच्छे से धोया। कइयों ने रिएक्शन दिया कि कितना दुखद है कि एक सीनियर कलाकार से उसकी देशभक्ति का सबूत ये जाहिल लोग मांग रहे हैं। दूसरे ने लिखा, ‘ये लोग घटिया हैं, जो कभी नहीं सुधरेंगे। आप इन लोगों के इग्नोर कीजिए।’

IND vs PAK: भई मैं जाट हूं, जहां मर्जी खड़ा कर दो, वहीं तबाही मचा दूंगा; भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर बोले सनी देओल; देखें Video