सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस शो पर आने वाले स्पेशल गेस्ट और कंटेस्टेंट्स लगातार ट्रोल हो रहे हैं। कंटेस्टेंट्स गाना गाने और गेस्ट उनकी तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं। ऐसे में अब जावेद अख्तर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स का निशाना बन गए हैं।
दरअसल, जावेद अख्तर इंडियन आइडल के सीजन 12 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे। जहां उन्होंने शो पर कई कंटेस्टेंट्स के गाने सुने। वहीं कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया और उनके गाने को जावेद अख्तर ने खूब सराहा। शनमुखप्रिया ने जावेद अख्तर को ‘झुम-झुम झुमरू’ गाना गाकर सुनाया था, जिसके बाद जावेद अख्तर ने कंटेस्टेंट की खूब तारीफ की थी।
ये बात कई सोशल मीडिया यूजर्स को चुभी और उन्होंने हैशटैग के साथ जावेद अख्तर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस शो पर शुरू से ही आरोप लगते रहे हैं कि इंडियन आइडल को स्क्रिप्ट के हिसाब से चलाया जाता है।
वहीं कई ऐसे सेलेब्स भी थे जो कि खुल कर इस बात को कहते नजर आए कि इंडियन आइडल में अब कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेस के अलावा उनके इमोशनल एंगल वाली स्टोरी पर ज्यादा काम किया जाता है। शो के पहले विनर अभिजीत सावंत ने भी इस बात को कबूला था।
अब इस शो का हिस्सा बनने के बाद जावेद अख्तर ट्रोल हो रहे हैं। कई लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जावेद अख्तर भी इस टोली में शामिल हो गए।’ तो किसी ने सवाल किया- सर आप भी ऐसे निकले?’ तो वहीं इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया को भी ट्रोल किया जाने लगा। उनके लिए कहा गया- ‘तुम बहुत चिल्लाती हो।’ जब शनमुखप्रिया ने ‘मेरा नाम चिनचिन चू’ गाना गाया तो ट्रोल्स ने कहा कि उन्होंने इस गाने को बर्बाद कर दिया।
वहीं जावेद अख्तर ने शनमुखप्रिया के लिए कहा था- ‘लोग तुम्हारे गाने पर कैसे रिएक्ट कर सकते हैं? मुझे लगता है करना चाहिए, वो बात करेंगे तुम्हारे बारे में, क्योंकि तुम जैसी स्मार्ट कॉन्फिडेंट लड़की जब स्टेज पर आएगी तो वो तुम्हें सराहेंगे नहीं वो इंसिक्योर हो जाएंगे। वो उन लोगों को सराहेंगे जो अनडरकॉन्फिडेंट है, जो अपने फैसले खुद नहीं ले सकती। लेकिन तुम जो खुद पर भरोसा करती हो और मानती हो कि तुमसे बेहतर कोई और परफॉर्म नहीं कर सकता, ये तुम्हारी बुरी आदत है। हैना?’