अभिनेत्री कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने एक बार फिर समन भेजा है। दरअसल, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में मुंबई पुलिस ने कंगना को नोटिस भेजा है। मुंबई पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस में कंगना को जुहू पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना पर एक इंटरव्यू में उनपर आधारहीन टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। जावेद अख्तर ने पिछले साल नवंबर में भी कंगना के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटियन मजिस्ट्रेट के सामने अपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

कंगना को अब 22 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन हाजिर होने के लिए कहा गया है। कंगना पर जावेद द्वारा आरोप लगाया गया है कि एक्ट्रेस ने एक मीडिया चैनल को जब इंटरव्यू दिया था, उसमें जावेद के खिलाफ काफी उल्टा- सीधा कहा गया था। इससे उनकी छवि को धक्का लगा है। कोर्ट में जावेद अख्तर के पक्ष की ओर से कंगना द्वारा लेखक के लिए कही गई बातों की रिकॉर्डिंग भी पेश की गई।

बता दें, पहले कोर्ट ने मुंबई पुलिस (जुहू) को मामले में 16 जनवरी को रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। लेकिन पुलिस ने मामले में कोर्ट से थोड़ा और समय मांगा था। इसके बाद कोर्ट ने 1 फरवरी की तारीख दी थी। गौरतलब है कि कंगना कई बार अपने ट्वीट पोस्ट के जरिए बताती रहती हैं कि उनके साथ कब-कब क्या हुआ। इसी तरह की एक पोस्ट उन्होंने पहले भी की थी, जिसमें एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर और महेश भट्ट का नाम भी लिया था।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था-जावेद अख्तर जी ने मुझे घर बुलाया और धमकी दी कि मैं ऋतिक रोशन से माफी मांग लूं। महेश भट्ट ने मुझपर चप्पल फेंकी थी। क्योंकि मैंने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं….चाचाजी आप दोनों क्या हो?”