Javed Akhtar: गीतकार जावेद अख्तर और लेखिका मधु किश्वर ट्विटर पर आमने-सामने आ गए। दरअसल, मधु किश्वर ने एक कविता का वीडियो शेयर किया था, जिसमें जावेद अख्तर को भी टैग किया था। गीतकार ने इसी ट्वीट पर मधु किश्वर पर पलटवार किया।
मधु किश्वर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ओवैसी, जावेद अख्तर, राणा अय्यूब और सबा नकवी इत्यादि के लिए संदेश…ये लोग नरेंद्र मोदी या बीजेपी से नहीं डरते हैं, बल्कि सोशल मीडिया से डरते हैं, जहां लोग खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं और पार्टी लाइन से हटकर एक राजनीतिक ताकत के रूप में सामने आ रहे हैं…।
जावेद अख्तर ने मधु किश्वर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मधु जी, हम दूसरे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं लेकिन तब तक आप इस महिला से कहें कि पोएट्री पर थोड़ी रहम करें… हर लाइन कविता की तौहीन जैसी है।
@AkbarOwaisi_MIM @Javedakhtarjadu #RanaAyyub, #SabaNaqvi इत्यादि के लिए संदेश।
They aren't afraid of @narendramodi or @BJP4India
They're afraid of social media giving this sentiment space for articulation & getting consolidated into a political force beyond party lines. pic.twitter.com/hW8zg1genT
— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) March 22, 2020
आपको बता दें कि मधु किश्वर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पूजा तिवारी नाम की एक महिला एक कविता पढ़ती दिखाई दे रही हैं। कविता का शीर्षक है- ‘हां ये हिंदुस्तान हमारे बाप का है, दादा का है और दादा के दादा का है’।
उधर, मधु किश्वर और जावेद अख्तर के बीच ट्विटर वॉर में दोनों के समर्थक भी कूद पड़े। एक यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो जोरदार पंच है जावेद अख्तर जैसों के मुंह पर…’। तो दिनेश महाजन नाम के यूजर ने लिखा, ‘कोई तुमसे नहीं पूछ रहा, ये समय करोना से देश को बचाने का है, मगर तुम जैसे लोग अब भी देश को बाँटने की कोशिश कर रही हैं।