बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
कंगना रनौत काफी लंबे समय से गीतकार जावेद अख्सर के खिलाफ जारी केस को लेकर खबरों में हैं। एक्ट्रेस ने जावेद अख्सर पर धमकी देने का आरोप लगाया था। ऐसे में अब कंगना रनौत द्वारा दायर याचिका में कोर्ट ने जावेद अख्तर को समन जारी करते हुए 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि अपराधिक धमकी के अपराध में उनके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है।
कोर्ट ने 5 अगस्त को पेश होने के दिए निर्देश
अदालत ने कहा है कि हालांकि उनके खिलाफ वसूली के आरोपों के तहत कोई मामला नहीं बनता है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर.एम. शेख ने 24 जुलाई को जावेद अख्तर के खिलाफ समन जारी करते हुए उनसे 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए है। हालांकि, समन जारी करने के साथ ही कोर्ट ने जावेद अख्तर को बड़ी राहत दे दी है। मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक्ट्रेस की ओर से लेखक-गीतकार के ऊपर लगाए गए ‘जबरन वसूली’ समेत चार और आरोपों को खारिज कर दिया है।
मंगलवार को कोर्ट ने माना कि गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनता है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति से लिखित माफी मांगने के लिए कहना ‘मूल्यवान सुरक्षा’ के तहत नहीं आता, क्योंकि सहूलियत के हिसाब से किसी कानूनी अधिकार न तो बनाया जा सकता है, न ही उसका विस्तार किया जा सकता है, न तो इसका ट्रासंफसर हो सकता है।
कंगना रनौत को घर बुलाकर दी धमकी
कंगना रणौत ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि अख्तर ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मार्च 2016 में गलत इरादे से अपने घर बुलाया था और आपराधिक रूप से डराया-धमकाया। साथ ही उनसे ऋतिक रोशन से माफी मांगने को कहा था। कंगना ने याचिका में कहा है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं है। कंगना के अनुसार, जावेद ने ऐसा किया ताकि वह ऋतिक के समर्थन में एक कागजी सबूत बना सकें। इतना ही नहीं कंगना रणौत ने जावेद पर झूठे और बेबुनियाद बयान देकर उनकी छवि को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।