बीते एक साल से अक्षय कुमार की प्रमुख भूमिकावाली ‘सूर्यवंशी’ रिलीज के लिए तैयार है। मगर सिनेमाघरों के बंद होने के कारण फिल्म की निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट इंतजार कर रही है। इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करने का मौका रिलायंस के सामने आया, मगर ‘सूर्यवंशी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आई। सिर्फ रिलायंस इकलौती कंपनी नहीं है, जिसे ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने और दुनिया भर में अपनी फिल्म पहुंचाने का लालच तोड़ नहीं पाया है।
करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे निर्माताओं ने भी मानो तय ही कर लिया है कि वे अपनी लोकप्रिय सितारों वाली फिल्में सिनेमाघरों में ही दिखाएंगे। हालांकि करण जौहर अपनी छोटे बजट की ‘गुंजन सक्सेना’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर चुके हैं। इसकी एक वजह यह भी थी कि जौहर ने यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ मिलकर बनाई थी, जैसे सलमान ने जी स्टूडियो के साथ ‘राधे’ बनाई। जी स्टूडियो का अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 है और वह चर्चित फिल्में रिलीज कर अपने ग्राहक बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है। ‘सूर्यवंशी’ करण जौहर ने रोहित शेट्टी और रिलायंस के साथ मिलकर बनाई है और अभी तक इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की ही योजना है। जौहर इन दिनों ‘शेरशाह’, ‘ब्रम्हास्त्र’, ‘दोस्ताना 2’, ‘लाइगर’ जैसी फिल्में बना रहे हैं मगर उनके लिए अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से गठबंधन नहीं किया है।
जब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई और महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के चलते सिनेमाघर बंद कर दिए गए तो यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने अपनी फिल्मों का प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया। लिहाजा कंपनी की ‘बंटी और बबली 2’ समेत कई फिल्मों का प्रदर्शन रुक गया। यशराज फिल्म्स ने भी अभी तक किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म से अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए कोई गठबंधन नहीं किया है। उसने अपनी अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को इस साल दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज की घोषणा की है। यशराज फिल्म इनके अलावा ‘शमशेरा’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर रहा है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने न सिर्फ ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज रोक रखी है, उसने कपिल देव और वर्ल्ड कप क्रिकेट पर बनने वाली अपनी फिल्म ‘83’ को भी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। रणवीर सिंह को लेकर बनने वाली ‘सर्कस’ और अमिताभ बच्चन को लेकर घोषित ‘गुड बॉय’ के लिए भी रिलायंस ने किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म से गठबंधन नहीं किया है।रिलायंस, यशराज या धर्मा फिल्म्स ही नहीं साजिद नाडियाडवाला जैसे निर्माता भी अपनी फिल्मों को परंपरागत तरीके से सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते हैं।