आर्यन खान की तैयारी
सितारों के बेटे-बेटियों के फिल्मों में आने को लेकर होनेवाली आलोचनाओं के बीच एक और स्टारपुत्र फिल्मों में आने के लिए तैयार है। हालांकि अभी उसकी फोटो भर छपी है। शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान के अमेरिका से स्नातक डिग्री लेने के समारोह की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। आर्यन ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केलिफोर्निया से ललित कला के साथ सिनेमा और टीवी निर्माण के गुर सीखे हैं। और भी स्टार पुत्र पुत्री बॉलीवुड के दरवाजे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। अमिताभ बच्चन की पुत्री श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा, शाहरुख की बेटी सुहाना खान, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ आज नहीं तो कल बॉलीवुड में पदार्पण कर सकती हैं। यह धकेल कर हीरो बना दिए अशोक कुमार या उस पीढ़ी से अलग है जो एनएसडी या पुणे के टीवी और फिल्म इंस्टीट्यूट से निकल कर फिल्मों में आई । या वह पीढ़ी जिसे रोशन तनेजा या किशोर नमित कपूर से चार छह महीने का एक्टिंग का क्रैश करा कर फिल्मों में उतार दिया गया। यह पीढ़ी अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यवसाय प्रबंधन के गुर जानती है। हालांकि विदेशी फिल्म स्कूलों या कॉलेजों में पढ़ी-लिखी पीढ़ी के अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, सोनम कपूर, सोह अली खान, रणबीर कपूर जैसे सितारे फिल्मजगत में पहले से ही सक्रिय हैं। मगर अब जो पीढ़ी फिल्मों में आने के लिए तैयार है वह कहीं ज्यादा व्यवहारिक और तैयारियों के साथ खुद को फिल्मों में उतारने के लिए तैयार है। लिहाजा कल को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंंट की जिम्मेदारी हम आर्यन खान को या सनी देओल की विजेयता फिल्म्स की जिम्मेदारी करण देओल को संभालते देखेंगे।
अब अजय की बारी
‘गुलाबो सिताबो’ से अमिताभ बच्चन, ‘लक्ष्मी’ से अक्षय कुमार, ‘राधे’ से सलमान खान ओटीटी पर उतर चुके हैं। अब बारी है ‘अजय देवगन’ की। वह ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ से ओटीटी पर उतरेंगे। फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनाई जा रही है, जिसमें अजय स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक की भूमिका निभा रहे हैं। कर्णिक 1971 के युद्ध में भुज हवाईअड्डे के प्रमुख थे। कर्णिक और उनकी टीम ने स्थानीय महिलाओं की मदद से जंग में क्षतिग्रस्त भुज हवाइईअड्डे की मरम्मत का काम किया था। फिल्म बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी, मगर अब यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीधे दिखाई जाएगी। हालांकि अभी तक इसके प्रदर्शन की तारीख तय नहीं हुई है। टी सीरीज फिल्म की निर्माता है और अभिषेक दुधैया निर्देशक। संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही भी फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि अजय देवगन इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए ‘त्रिभंग : टेढ़ी, मेढ़ी, क्रेजी’ नामक फिल्म का निर्माण कर चुके हैं, जिसमें उनकी पत्नी काजोल ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
पंचभाषी प्रभास
इन दिनों फिल्में एकसाथ एक से ज्यादा भाषाओं में बनाई जा रही है और यह तरीका फिल्म निर्माताओं को भा रहा है। कई फिल्में तो ऐसी हैं जो हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम पांच भाषाओं में एक साथ दर्शकों के सामने जाने के लिए तैयार हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘राधे श्याम’ जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी है। प्रभास को ‘बाहुबली’ के दोनों भागों के जरिए राष्ट्रीय स्तर की लोकप्रियता मिली थी, मगर वह इसका फायदा उठाने के लिए आगे नहीं आए। ‘बाहुबली’ के बाद चार सालों में उनकी एकमात्र फिल्म ‘साहो’ (हिंदी, तमिल, तेलुगू) भर रिलीज हुई है। जुलाई में उनकी ‘राधे श्याम’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। प्रभास की एक और फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी तेलुगू और हिंदी में रिलीज की जा रही है, जिसकी निर्माता टी सीरीज है। प्रभास अमिताभ बच्चन और दीपिका पाडुकोन की प्रमुख भूमिका वाली विज्ञानकथा पर बनने वाली एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसके निर्देशक नाग अश्विन हैं।