Woh Kisna Hai (वो किसना है): ‘जो है अलबेला मदनैनों वाला, जिसकी दीवानी ब्रज की हर बाला… वो किसना है।’
यह लाइन सुनते ही कानों में गूंज उठती है वो मधुर धुन, जिसने हर जन्माष्टमी को और खास बना दिया है। यह गाना फिल्म ‘किसना’ का है, जिसे इस्माइल दरबार ने कम्पोज किया, बोल लिखे जावेद अख्तर ने, और आवाज दी सुखविंदर सिंह, एस. शैलजा और आएशा दरबार ने। यह गाना हर जन्माष्टमी पर वायरल होता है और इस गाने के बिना ये पर्व अधूरा लगता है।

‘वो किसना है’ क्यों है इतना खास?

फिल्म किसना का यह गाना विवेक ओबरॉय पर फिल्माया गया है। गाने में राधा-कृष्ण के प्रेम की महिमा का बखान है। गाने का फिल्मांकन इतना खूबसूरत है कि बस आप देखते रह जाते हैं।

सोशल मीडिया पर गाने का क्रेज

हर साल जन्माष्टमी के समय इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों रील्स इसी गाने पर बनाई जाती हैं। बच्चे स्कूलों में इस पर परफॉर्म करते हैं, डांस वीडियो वायरल होते हैं, और यूट्यूब पर भी यह ट्रेंडिंग में आ जाता है। #WohKisnaHai और #Janmashtami हैशटैग के साथ हजारों वीडियोज़ आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।

‘सईयां जी की जय हो’, विक्रांत सिंह राजपूत की धमाकेदार भोजपुरी हॉरर फिल्म, भूतनी के प्यार में मोनालिसा के पति | Bhojpuri Adda

‘किसना’ फिल्म के कलाकार

फिल्म किसना: द वॉरियर पोएट के डायरेक्टर सुभाष घई हैं, जिन्होंने ताल जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया। फिल्म में विवेक ओबरॉय के साथ एंटोनिया बर्नाथ, ईशा श्रावणी और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। गाने का भव्य सेट, कॉस्ट्यूम्स और डांस सीक्वेंस इस गाने की खूबसूरत को बढ़ाते हैं।

कब है जन्माष्टमी 2025?

इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को मनाई जाएगी। इस दिन देशभर के कृष्ण मंदिर सजाए जाते हैं, झांकियां निकलती हैं और रात्रि में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाता है। वृंदावन और मथुरा में तो जन्माष्टमी पर काफी रौनक होती है।

‘प्रेमानंद महाराज के खिलाफ…’ दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने शेयर किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, जानें क्या है मामला

यहां देखें वो किसना है गाना