कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jayram Ramesh) ने पटना के सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में कहा कि देश भर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद कांग्रेस में कोई लोकप्रिय नेता है तो वो कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कन्हैया कुमार की डिमांड लोगों से, संस्थाओं से और नागरिकों की ओर से आती है।

जयराम रमेश (Jayram Ramesh) ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी के बाद सबसे ज्यादा कन्हैया की ही डिमांड है। उनको सब सुनना चाहते हैं। उनको लोग पसंद करते हैं। देश भर से उनकी डिमांड आ रही है। जयराम रमेश के इस बयान के बाद जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित भड़क गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के पतन का कारण ऐसी सोच ही है।

अशोक पंडित ने किया ट्वीट

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस के पतन का कारण यह सोच है। देश के टुकड़े टुकड़े करने वाला कन्हैया कुमार इनके लिए पॉपुलर नेता है…’। अशोक पंडित ने आगे सचिन पायलट का जिक्र करते हुए लिखा कि सचिन पायलट ऐसे ही नहीं नाराज़ हैं इनसे।’

यूजर्स की प्रतिक्रिया

अशोक पंडित के ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सचिन पायलट कांग्रेस के सम्माननीय नेता हैं और कन्हैया कुमार भारत यात्री हैं। कन्हैया पर लगे हुए तथाकथित आरोप केंद्र की एजेंसियां मिलकर भी साबित नहीं कर पाई हैं ज़ाहिर है आरोप भी ख़ुद लगाओ और साबित भी ना कर पाओ। केंद्र सरकार भी संसद में कह चुकी है कोई टुकड़े-टुकड़े गैंग कहीं भी नहीं है ।’

मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जितने भी देशद्रोही हुए सब स्टार नेता हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सचिन का तो पता नहीं लेकिन बगल में बैठे दिग्विजय जी जरूर नाराज नजर आ रहे हैं।’ अंकित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अशोक पंडित जी भौगोलिक दृष्टि से भारत अभी भी एकजुट ही है।’

भारत जोड़ो यात्रा’ का किसी वोट बैंक से कोई संबंध नहीं

बता दें कि जयराम रमेश ने आगे कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर विधानसभा के बजाय 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखाई पड़ेगा। भारत जोड़ो यात्रा का किसी वोट बैंक से कोई संबंध नहीं है। इसका मकसद राजनीति से परे है।