‘पाताललोक’ वेब सीरीज में हाथीराम चौधरी का लीड रोल निभाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास नाम बना चुके हैं। उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन हाल ही में जयदीप अहलावत ने खुलासा किया कि उन्हें रणबीर कपूर स्टारर रामायण में अहम किरदार ऑफर हुआ था मगर उन्होंने वो रोल ठुकरा दिया।
रामायण में जयदीप को कौन सा रोल मिला था?
The Lallantop को दिए इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने बताया कि उन्हें विभीषण का रोल निभाने का ऑफर मिला था लेकिन रोल करने से उन्होंने मना कर दिया, जयदीप ने कहा,
“ऑफर हुआ था। पर वो टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी।”
रावण से नहीं मैच हो रही थी डेट्स- जयदीप अहलावत
जयदीप ने बताया कि चूंकि विभीषण, रावण का छोटा भाई है, इसलिए मेकर्स चाहते थे कि दोनों किरदार निभा रहे एक्टर्स की डेट्स आपस में मिलें। फिल्म में केजीएफ फेम यश रावण का रोल निभा रहे हैं। जयदीप ने कहा,
“उनको एक पर्टिकुलर टाइमिंग चाहिए थी क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी है… दो एक्टर्स की डेट्स मैच होनी थी। मुझे लगता है रावण की डेट्स मेरी डेट्स से ज़्यादा इम्पॉर्टेंट होंगी।”
फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ी कुछ खास जानकारियां
‘रामायण’ फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। नितेश दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। सीता के रोल में साई पल्लवी हैं, रावण का किरदार यश निभा रहे हैं। वहीं सनी देओल जल्द ही हनुमान के किरदार के लिए शूटिंग शुरू करेंगे। रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण और लारा दत्ता कैकेयी के रोल में हैं।
रामायण दो भागों में बन रही है पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा वहीं दूसरा भाग 2027 में रिलीज़ होगा।