बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी फ्रैंचाइजी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है। इन दिनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दृश्यम के पहले दो पार्ट की सफलता को देखते हुए मेकर्स तीसरी कड़ी को और बड़ी हिट बनाने की कोशिश में है। इस बीच अपडेट सामने आया है कि ओटीटी पर राज करने वाले एक हिट एक्टर की एंट्री दृश्यम 3 में हो गई है।

पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दृश्यम 3 में अजय देवगन और तब्बू के साथ एक मशहूर अभिनेता स्क्रीन शेयर करेगा, जिसका जादू पाताल लोक और द फैमिली मैन 3 सीरीज में देखा जा चुका है। आइए जानते हैं कि यह दिग्गज एक्टर कौन है?

दृश्यम 3 में जयदीप अहलावत की एंट्री का दाव किया गया है। जयदीप पाताल लोक और द फैमिली मैन जैसी कई दमदार सीरीज में नजर आ चुके हैं, और उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में भी काम किया है। माना जा रहा है कि उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस का फायदा फिल्म को मिलेगा। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि जयदीप अहलावत फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू करेंगे। किरदार के बारे में कहा जा रहा है कि एक्टर को एक महवपूर्ण रोमांचक भूमिका के लिए चुना गया है, जो कहानी में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने धुरंधर से की 1000 करोड़ क्लब में एंट्री, SRK-आमिर की लीग में दर्ज कराया ऐतिहासिक नाम

फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें, तो अजय देवन एक बार फिर अपने पॉपुलर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, तब्बू एक बार फिर आईजी मीरा देशमुख की भूमिका निभाएंगी। हालांकि, जयदीप अहलावत के किरदार को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

दृश्यम फिल्म के बारे में बता दें कि इस फ्रैंचाइजी के दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं, जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिलहाल लोग दृश्यम की तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।