जया बच्चन के बयान और उनके स्वभाव को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है। कुछ दिन पहले उन्होंने राज्यसभा में खुद को जया अमिताभ बच्चन बुलाने पर नाराजगी जाहिर की थी, इतना ही नहीं वह ये कहते हुए भावुक हो गई थीं कि औरतों के खुद के वजूद नहीं होते, ये चलन हो गया है कि औरत के साथ उसके पति का नाम लिया जाए। मगर आज खुद उन्होंने अपना नाम पति के साथ जोड़कर लिया, जिसके बाद राज्यसभा में हंसी के ठहाके सुनाई दिए। इतना ही नहीं जगदीप धनखड़ ने उनकी तारीफ भी की।

जया का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सभापति जगदीप धनखड़ के सामने कह रही हैं, “सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे कुछ पूछना चाहती हूं।” जैसी ही जया ने ये कहा धनखड़ खिलखिलाकर हंसने लगे। उनके अलावा राज्यसभा में मौजूद अन्य सदस्य भी हंसने लगे। जया ने अपनी हंसी कंट्रोल करते हुए आगे पूछा, “क्या आपको आज लंच ब्रेक मिला? नहीं मिला। तभी आप जयराम जी का नाम ले रहे हैं। आप जब तक उनका नाम नहीं लेते, तब तक आपक खाना हजम नहीं होता।”

जगदीप धनखड़ ने की जया बच्चन की तारीफ

जया की बात सुनकर जगदीप धनखड़ खुद को रोक नहीं पाए और बोले- “मैं यह बता दूं कि यह पहला मौका है शायद, मैं आपका भी फैन हूं और अमिताभ जी का भी।” अपनी तारीफ सुनकर जया एक बार फिर हंसने लगीं।

क्या है मामला?

दरअसल कुछ दिन पहले राज्यसभा में दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की बात हो रही थी, तभी डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने जया बच्चन का नाम लेते हुए कहा,- “श्रीमती जया अमिताभ बच्चन” ये सुनते ही जया बच्चन बुरी तरह भड़क गईं। इसका कारण था अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम लिया जाना। उन्होंने तुरंत कहा, “सिर्फ जया बच्चन बोल देते, तो काफी था।” हरिवंश ने कहा कि उनका नाम ऐसा ही लिखा है, लेकिन वह इमोशनल होकर बोलीं- “ये जो नया चलन है, महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। मानों उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।” इसके बाद हरिवंश उन्हें कहते दिखे ‘आपकी बहुत उपलब्धि है।”