Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez Bail) को 200 करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग केस में जमानत मिल गई है। अभिनेत्री को पहले अंतरिम जमानत मिली हुई थी और रेगुलर बेल की एप्लीकेशन लगाई थी। आपको बता दें कि मनी लांड्रिंग केस की जांच ED कर रही है।

बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेकर (Sukesh Chandrashekhar) के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलिन फर्नांडिस की तरफ से दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट जमानत याचिका दायर की गई थी। जिसपर पहले 11 नवंबर को फैसला आने वाला था। जो सुनवाई के बाद स्थगित कर दिया गया था। इस मामले में एक्ट्रेस को पहले अंतरिम जमानत मिली थी, जो 10 नवंबर को खत्म हो चुकी थी।

इस मामले में ED ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा था कि क्योंकि जैकलिन के पास पैसों की कमी नहीं है तो वो देश छोड़कर भाग सकती हैं। ईडी ने ये भी कहा था कि एक्ट्रेस ने जांच में सहयोग नहीं किया तो उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। इतना ही नहीं ईडी के वकील ने ये तक कहा कि उन्होंने तो अपने जीवन में 50 लाख रुपये नहीं देखे और जैकलिन ने 7.14 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम मौज करने में उड़ा दिए।

इस मामले में न केवल जैकलिन बल्कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) भी ईडी के निशाने पर आ चुके हैं। दोनों से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक जैकलीन को सुकेश ने महंगी डायमंड रिंग समेत करोड़ों के गिफ्ट दिए थे। जिसमें लग्जरी कार भी शामिल है। नोरा फतेही को भी सुकेश ने महंगी कार तोहफे में दी थी। वहीं निक्की को लाखों का बैग तोहफे में मिला था।

ये महिला करवाती थी मुलाकात
बता दें कि ये एक्ट्रेस जिसके जरिए सुकेश को मिली वो एक महिला है। जिसका नाम पिंकी ईरानी है और वो टीकी शो की एंकर रह चुकी है। वो सुकेश के लिए मॉडल और एक्ट्रेस से कॉन्टेक्ट करती थी और उन्हें सुकेश से मिलने या फोन पर बात करने के लिए कहती थी। सुकेश पिंकी के जरिए उन्हें कई गिफ्ट भेजा करता था।