बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने अपनी मां से मिलने बहरीन जाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने याचिका वापस ले ली क्योंकि अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Sukesh Chandrashekhar Money Laundering case) में उनकी कथित संलिप्तता के कारण याचिका को खारिज कर दिया है।

22 दिसंबर को ‘भूत पुलिस’ एक्ट्रेस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंची थीं। कहा जा रहा है कि सुनवाई के दौरान जज ने उन्हें कहा था,”आप आवेदन वापस ले सकती हैं और पहले चार्ज पर निर्णय लेने दें। नहीं तो मैं न्यायिक आदेश पारित करूंगा।” इसके बाद एक्ट्रेस के वकील ने जानकारी दी कि उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है।

इस मामले में ईडी ने जैकलिन पर कड़ा शिकंजा कसा हुआ है। अब फिर ईडी की ओर से बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया कि अगर उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी गई तो वह शायद लौटकर न आएं। ईडी ने कहा,”वह एक विदेशी नागरिक है। भले ही उनका करियर यहां है, लेकिन वह अपना करियर कहीं और बना सकती हैं।”

एक्ट्रेस बोलीं-मैं हमेशा सहयोग करती हूं
इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पहले विदेश यात्रा की अनुमति दी गई थी, आवेदन वापस लेने से पहले जांच चल रही थी। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा है,”इस मामले में मेरी अगली तारीख 6 जनवरी की है। मैं 5 जनवरी तक वापस आऊंगी, भले ही 6 तारीख को बहस करने की मेरी बारी नहीं है। मेरे द्वारा सहयोग की कोई कमी नहीं है, न कभी थी, न होगी।”

लंबे समय से जैकलिन इस मामले में उलझी हुई हैं। उनके काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आने वाली हैं। रोहित शेट्टी की ये फिल्म 23 दिसंबर यानी आज रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह(Ranveer Singh), वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े, जॉनी लिवर और संजय मिश्रा मुख्य किरदार में हैं।