फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग में अलग-अलग सेलेब्स के घर जाती हैं और उनका कुक दिलीप उनके साथ होता है। दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो गई है। इनकी मजेदार बातचीत काफी पसंद की जा रही है। हाल ही में अपने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह, जैकी श्रॉफ के फार्महाउस पहुंचीं। फराह के वीडियो के जरिए फैन्स को जहां अभिनेता का आलीशान फार्महाउस देखने को मिला, वहीं उनकी कुछ शरारती हरकतें भी देखने को मिलीं। जब फराह फार्महाउस में एंटर हुईं, तब जैकी अपने जकूजी में आराम कर रहे थे।
इस पर फराह ने अपने अब मशहूर हो चुके कुक दिलीप से पूछा, “तुम उनके पैर कैसे छुओगे?” लेकिन जैकी ने मना कर दिया और कहा, “मेरे पैर मत छुओ। उनके पैर छुओ; तुम्हें ढेर सारा आशीर्वाद मिलेगा। वह तुम्हें चमका रही हैं।” फराह ने जवाब दिया, “उन्होंने (जैकी) मुझे चमकाया और अब मैं तुम्हें चमका रही हूं।” जैकी ने इसका श्रेय फराह को देते हुए कहा, “मैंने नहीं, तुम्हारे टैलेंट ने तुम्हें चमकाया है।”
इस बातचीत के दौरान जकूजी से पूरी तरह बाहर निकले बिना ही जैकी, दिलीप के पैर छूने के लिए झुके, जिससे फराह और दिलीप दोनों ही हैरान रह गए। बाद में जैकी के इस अंदाज पर तीनों खूब हंसे।
यह भी पढ़ें: हर रात शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ से होती है 2-3 करोड़ की कमाई, फूड आइटम पर लाखों खर्च करते हैं
बाद में, व्लॉग में, जब जैकी ने लुंगी पहन ली, तो दिलीप उनके पैर छूने गए, लेकिन जैकी ने उन्हें रोक दिया। ये सीन काफी मजाकिया था, मानो वे कबड्डी खेल रहे हों। फराह ने दिलीप से पूछा, “क्या कर रहे हो?” इस बीच, जैकी लगातार कहते रहे, “कबड्डी कबड्डी कबड्डी।” दिलीप ने जैकी श्रॉफ जैसी लुंगी पहनने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, “दादा मुझे भी ऐसी लुंगी पहननी है।” फराह ने फिर जैकी से कहा, “अपनी लुंगी मत उतारो। उसे दूसरी दे दो।”
फिर जैकी ने दिलीप के लिए एक नई लुंगी ली और उसे पहनने में उनकी मदद की। दिलीप ने फराह से पूछा कि क्या उन्हें अपनी पैंट उतारकर लुंगी पहन लेनी चाहिए, जिस पर जैकी ने मजाक में कहा, “फराह जी के सामने… कान के नीचे बजाऊंगा ऐसी बातें करेगा तो।”
यह भी पढ़ें: अभिनव कश्यप का दावा एक-दूसरे से नफरत करते हैं सलमान-अरबाज, अभिनेता पर लगाया ‘दबंग’ के एडिटर को किडनैप करने का आरोप
जैकी ने अपनी पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे के बीच स्थित एक शानदार फार्महाउस खरीदा। लगभग 44,000 वर्ग फुट में फैली यह हरी-भरी संपत्ति जिम, स्विमिंग पूल, ओपन किचन और ओपन-एयर एम्फीथिएटर जैसी सुविधाओं से भरपूर है।