बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी क्रम में वह अपनी को-स्टार संग जा पहुंचे वाराणसी। अब फिल्म ‘डॉन’ के अभिनेता शाहरुख बनारस जाएं और वहां के मशहूर पान का लुत्फ ना लें यह कैसे हो सकता था। पान के शौकीन शाहरुख ने अपनी टीम से बनारसी पान खाने के लिए कहा। शाहरुख ने पहले बनारस का पान खाया और इसके बाद वह जा पहुंचे अशोका इंस्टीट्यूट जहां उनका इंतिजार कर रही हजारों की भीड़ से शाहरुख रूबरू हुए। अनुष्का शर्मा को शाहरुख ने खुद अपने हाथों से पान खिलाया जिसकी तस्वीरें शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से शेयर की गई हैं।
इस तस्वीरों में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और फिल्ममेकर इम्तियाज अली भी नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने प्रमोशन के दौरान ग्रे कलर की शर्ट पहनी थी जबकि अनुष्का डिजाइनर ग्रीन ड्रेस में नजर आईं। फिल्म की बात करें तो सिनेमाघरों में 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही शाहरुख स्टारर यह फिल्म एक टूरिस्ट गाइड और एक पर्यटक की कहानी है जिसकी शूटिंग कई अलग-अलग देशों में की गई है। शाहरुख खान जहां फिल्म में एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आएंगे वही अनुष्का एक ऐसी पर्यटक का किरदार निभाएंगी जिन्होंने अपनी ट्रिप के दौरान इंगेजमेंट रिंग कहीं खो दी है। इसके बाद वह शाहरुख के साथ अपनी रिंग ढूंढने निकलती हैं लेकिन क्या उन्हें उनकी रिंग वापस मिल पाती है? इस बीच और क्या क्या चीजें होती हैं? यही फिल्म की कहानी है।

बता दें कि शाहरुख जब वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो यहां पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी उनके साथ मौजूद थे। मनोज ने शाहरुख को फैन्स को सामने ही भोजपुरी में गाना गाना सिखाया और वही गाना फिर शाहरुख ने अनुष्का के लिए गाया। इस गाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ चुका है जिसे हम यहां पर आपके लिए शेयर कर रहे हैं।
Stop everything and watch Harry singing for Sejal in 'Bhojpuri'.
P.S. All thanks to @ManojTiwariMP @iamsrk @AnushkaSharma #JHMSInVaranasi pic.twitter.com/71Al0sbygG— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 31, 2017

