बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आम बात है। फिल्मों का आपस में टकराने का सिलसिला 90 के दशक के पहले से ही चला आ रहा है। वहीं, आज के समय में तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना रूटीन वर्क जैसा हो गया है। लेकिन, कई बार इस क्लैश का खामियाजा मेकर्स को उठाना पड़ता है। ऐसे में अब आज यानी कि 10 अप्रैल को दो बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ और दूसरी साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज हुई है। देखना होगा कि दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर सिक्का किसका चलता है। लेकिन, इससे पहले आपको बताते हैं कि पब्लिक इन फिल्मों को लेकर क्या कहती है।

सनी देओल की ‘जाट’ का पहला सोशल रिव्यू

अगर आप सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले इसका सोशल रिव्यू भी जान लीजिए। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसमें इसे मास एंटरटेनर और पैसा वसूल बताया गया है। फिल्म को लेकर पहला सोशल रिव्यू फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के राइटर-डायरेक्टर अमित जोशी ने दिया और उन्होंने इसे लेकर एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा, ‘मैं कभी-कभार ट्वीट करता हूं। मैं आज मजबूर हूं। जाट का प्रीमियर जस्ट अटेंड किया। ये माइंड ब्लोइंग है। पैसा वसूल और फुल एंटरटेनमेंट है। अगर आप घायल, दामिनी और घातक के फैन हैं तो ये आपको नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है।’ साथ ही उन्होंने सनी देओल को एक्शन सुपरस्टार बताया है।

‘गदर’ फेम उत्कर्ष शर्मा ने दिया रिएक्शन

इसके साथ ही सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर’ के दोनों पार्ट में काम कर चुके एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने ‘जाट’ को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘पिछली रात जाट देखा। क्या शानदार सफर था! प्रशंसकों के लिए यादगार पल। सनी सर और टीम को बधाई।’ इसके साथ ही अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘जाट के साथ सर के ढाई किलो के हाथ ने फाड़ ढाला। चक दे फट्टे। क्या मास्टरपीस फिल्म है।’ इतना ही नहीं, शख्स ने फिल्म को 5 में से 5 स्टार भी दिए हैं।

इतना ही नहीं, फिल्म को लेकर शानदार पब्लिक रिव्यू सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों का कहना है, ‘सनी पाजी इज बैक’। साथ ही कुछ ने इसे रिलीज के पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बता दिया। इसकी तुलना ‘पुष्पा’ और ‘गदर’ से कर दी। यही नहीं, कइयों ने तो ये तक प्रिडिक्शन कर दिया कि ये फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी।

अजित कुमार का ‘गुड बैड अग्ली’ से धांसू कमबैक

थाला अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ एक एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन हैं। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि लंबे समय के बाद अजित कुमार ने सही मायने में धांसू कमबैक किया है। फिल्म को लेकर पहला सोशल रिव्यू सामने आया है। एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कहा, ‘मेरे जियोर्ज क्लोनी की वापसी। टीम को बेस्ट विशेज।’ वहीं, प्रभास के फैन क्लब की एक टीम ने भी अजित कुमार को बेस्ट विशेज दी और प्यार लुटाया और लिखा, ‘दहाड़ने का समय आ गया है। मैसिव ब्लॉकबस्टर की उम्मीद की जा रही है।’

इसके अलावा, थाला अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर लोगों का कहना है कि ये मास एंटरटेनर है। एक यूजर ने लिखा कि थाला की एंट्री पर तो थिएटर में बवंडर उठ गया। अजित कुमार की फिल्म का जलवा फ्रांस में भी देखने के लिए मिला है। सनी देओल की ‘जाट’ से ज्यादा ‘गुड बैड अग्ली’ के लिए थिएटर में भीड़ देखने के लिए मिल रही है।

वहीं, सोशल मीडिया पर अजित कुमार की परफॉर्मेंस को लेकर केरल के कुछ लोगों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो अजित कुमार की एक्टिंग का जमकर तारीफ कर रहे हैं।

‘गुड बैड अग्ली’ पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन

सोशल रिव्यू के साथ ही थाला अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 35-40 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो उनका कहना है कि एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ पहले दिन 35-40 करोड़ तक का खाता खोल सकती है।

ओपनिंग डे पर ‘जाट’ कितने से खोलेगी खाता

वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि ये ‘गदर 2’ जैसा बज नहीं बना पाएगी। फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये 10-12 करोड़ तक का कलेक्शन करने वाली है, जो कि अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन से काफी कम है। ऐसे में देखना होग कि दोनों में से किस फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर जम पाता है।

‘जाट’ या ‘गुड बैड अग्ली’, किसकी होगी धाक?

सनी देओल और अजित कुमार की फिल्मों को दर्शकों की ओर से शुरुआती रिव्यू तो मिले जुले मिल रहे हैं। दोनों स्टार्स की अपनी अलग-अलग फैन फॉलोइंग है और फैंस अपने चहेते स्टार की एक्टिंग और फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर लोगों के रिएक्शन को देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों को लोगों से बराबर रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में कहना सही होगा कि इनके बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। अजित को जहां साउथ से नॉर्थ में प्यार मिलता है वहीं, साउथ डायरेक्टर के साथ सनी की ये पहली फिल्म है। उनकी फिल्म में एक डायलॉग है ‘नॉर्थ ने तो ढाई किलो का दम देख लिया अब साउथ देखेगा।’ ऐसे में देखना होगा कि सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा पाते हैं या नहीं।

क्या सलमान खान की ‘सिकंदर’ की असफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी सनी देओल की ‘जाट’? जानिए क्या कहते हैं ट्रेड एनालिस्ट