Jaat Vs Good Bad Ugly Collection Day 1: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में एक नहीं, बल्कि दो फिल्में रिलीज की गई। पहली सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ और दूसरी साउथ सुपरस्टार अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’। दोनों ही फिल्मों को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। किसी को सनी का एक्शन पसंद आया, तो किसी को अजित का अभिनय। अब ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है। चलिए जानते हैं कि गुरुवार को दोनों ही फिल्मों ने कितनी कमाई के साथ अपना खाता खोला है।

ओपनिंग डे पर कितनी हुई ‘जाट’ की कमाई

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और बीते दिन इसे थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे काफी अच्छे रिव्यू दिए। किसी ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उन्हें 80s और 90s वाले सनी देओल की याद आ गई, तो कहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर लोग मूवी देखने पहुंचे। हालांकि, इसका कोई खास असर कमाई पर नहीं देखने को मिला, क्योंकि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है।

2 घंटे 50 मिनट की इस साउथ क्राइम-थ्रिलर मूवी का क्लाइमेक्स देख उड़ जाएंगे आपके होश, IMDb पर मिली है इतनी रेटिंग

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्‍टर गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन सिर्फ 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि इससे ज्यादा कमाई तो अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने की है। सिर्फ इतना ही नहीं, कमाई के मामले में सनी की फिल्म सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ से भी पीछे रह गई है। दबंग खान की ‘सिकंदर’ ने पहले ही दिन देशभर में 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से ‘जाट’ पहले ही दिन ‘सिकंदर’ की कमाई का आधा भी कमाने में फेल हो गई।

‘गुड बैड अग्ली’ ने मारी बाजी

तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। इस मूवी ने ओपनिंग डे पर ही अच्छी खासी कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है, महावीर जयंती की छुट्टी का इस मूवी को भरपूर फायदा हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अजित की इस मूवी ने गुरुवार को 28.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि इसे वीकेंड का भी काफी फायदा मिल सकता है और पहले ही वीकेंड में यह मूवी 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।

‘मुझे भी एक साथी चाहिए’, दोबारा शादी करना चाहती हैं पवन कल्याण की एक्स वाइफ रेणु देसाई, बोलीं- जब आप किसी से…