JAAT Movie Review, Rating, Cast and First Day Collection Updates: सनी देओल को स्क्रीन पर आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था। ‘गदर’ की इस फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया था, जिसके बाद एक्टर ने ‘बॉर्डर 2’ का ऐलान किया और इसकी सफलता के बाद साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने सनी देओल पर पैसा लगाने फैसला किया और फिल्म ‘जाट’ बना डाली। इसकी रिलीज को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है। इसे सिनेमाघरों में 10 अप्रैल यानी कि आज रिलीज किया गया। मूवी को रिलीज होते ही इसके सोशल रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फर्स्ट सोशल रिव्यू ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के राइटर और डायरेक्टर अमित जोशी ने दिया है। उन्होंने इसे फुल एंटरटेनर और पैसा वसूल बताया है।
अमित जोशी ने एक्स पर ‘जाट’ को लेकर रिव्यू शेयर किया और लिखा, ‘मैं कभी-कभार ट्वीट करता हूं। मैं आज मजबूर हूं। जाट का प्रीमियर जस्ट अटेंड किया। ये माइंड ब्लोइंग है। पैसा वसूल और फुल एंटरटेनमेंट है। अगर आप घायल, दामिनी और घातक के फैन हैं तो ये आपको नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। मैंने लेजेंड्री धर्मेंद्र जी को मिस किया जैसा कि ये एक जैम पैक्ड शो था, जिसे तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में डायरेक्ट करने का सौभाग्य मिला। उनके शक्तिशाली बेटे, एक्शन सुपरस्टार सनी देओल स्क्रीन पर दहाड़ते हैं- ढेर सारा प्यार!’
आपको बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म की टक्कर साउथ स्टार थाला अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ के साथ है। दोनों ही फिल्मों को साथ में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अजित की इस फिल्म को भी लोगों से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। फिल्म में तृषा कृष्णन भी हैं। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस कहना है कि अजित कुमार ने लंबे समय के बाद सही मायने में कमबैक किया है। लोग फिल्म के ब्लॉकबस्टर की कामना कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अजित कुमार का रोमांटिक एक्शन ड्रामा चलता है या फिर साउथ वाले सनी देओल के ढाई किलो हाथ का जादू देखते हैं।
थाला अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यू सामने आ रहे हैं। लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया साथ ही ये भी कहा कि ये नए सिनेमा का उद्भव है। वहीं, फिल्म को लेकर एक यूजर ने रेटिंग भी है। शख्स ने इसे 5 में से 5 स्टार दिए हैं।
थाला अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' में प्रिया प्रकाश वॉरियर ने भी काम किया है। फिल्म से एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि प्रिया डांस कर रही होती हैं तभी अजित की एंट्री होती है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शख्स ने लिखा, 'लगा जैसे कोई शेर अपनी गुफा से बाहर आया है।'
सनी देओल की 'जाट' के साथ अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' को भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी ने भी कमाल कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोग गजब रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'ये फिल्म सभी को बैड लग रही होगी लेकिन, ऐसा नहीं है और इसके क्लाइमैक्स में तो थिएटर में झूमने पर मजबूर हो गए।'
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का सेकेंड हाफ कमाल का है। इसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है, जो आपको सीट से बांधे रखता है। इसके साथ ही मूवी में काफी सस्पेंस भी बरकरार हैं, जो कहानी आगे बढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे खुलते हैं। इससे आपके मन में एक क्यूरोसिटी बरकरार रहती है कि आगे क्या होने वाला है और क्यों?
सनी देओल की 'जाट' का जलवा ना केवल इंडिया में बल्कि यूएसए में भी देखने के लिए मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सनी देओस के एक फैन ने यूएसए से प्यार लुटाया है और कहा कि वो खुद को थिएटर में झूमने से रोक नहीं पाया। उसने अपनी पोस्ट में लिखा, 'USA में भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाया। खूब मजा आया। सिकंदर का गम भूल गए।'
सनी देओल की 'जाट' की तारीफ ना केवल दर्शक बल्कि फिल्म क्रिटिक्स भी कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने इसका रिव्यू दिया है। उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर 'जाट' को फुल पैसा वसूल और मास एंटरटेनर फिल्म बताया है। इतना ही नहीं इसे 5 में से 3.5 रेटिंग भी दी है।
सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ऐसे में अब एक यूजर ने लिखा कि सनी देओल के साथ विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग इंप्रेसिव है। सभी ने कमाल का काम किया है। इसका फर्स्ट हाफ काफी इंगेजिंग है।
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के शानदार रिएक्शन मिले रहे हैं। फिल्म को लेकर पब्लिक रिव्यू सामने आए हैं, जिसमें लोगों का कहना है कि सनी पाजी इज बैक। साथ ही कुछ ने इसे रिलीज के पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बता दिया। इसकी तुलना 'पुष्पा' से कर दी।
सनी देओल की 'जाट' में खूब वॉयलेंस है। इसमें खून खराबा जबरदस्त भरा हुआ है। अगर आप कमजोर दिल वाले हैं और खून खराबा नहीं देख सकते हैं तो इसे ना देखने की सलाह है।
'गदर' में सनी देओल को हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा गया था। इस फिल्म का ये सीन आइकॉनिक है। ऐसे में अब 'जाट' में एक्टर ने उसी सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की लेकिन, इस बार हैंडपाइप नहीं बल्कि पंखा उखाड़ा है, जिस पर थिएटर में सीटियां बजती है। काफी हद तक वो फिल्म में इस सीन को भुनाने में सफल रहे हैं।
'जाट' में सनी देओल 'घातक', 'घायल' और 'गदर' की तरह डायलॉग बोलने की कोशिश करते हैं। अगर आपने उनकी इस फिल्म को देखा है तो आपको घातक, घायल और गदर वाले सनी देओल की झलक देखने के लिए मिलेगी, लेकिन 'जाट' वो अपने पुराने अंदाज में डायलॉग बोलते जंच नहीं रहे हैं। नकली सा लग रहा है। एक्शन सीक्वेंस भी ऐसे हैं कि जो नकली से लग रहे हैं क्योंकि मारधाड़ खूब है फिर भी उनके बाल सेट है।
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को सोशल मीडिया पर दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सनी देओल की 'जाट' की तारीफ की है। उन्होंने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। साथ ही सनी की एक्टिंग और डायलॉग को भी सीटी मार बताया है। उन्होंने डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन की भी तारीफ की है।
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को फैंस मास एंटरटेनर बता रहे हैं। इसे लोग ऐसे ही मास एंटरटेनर नहीं बता रहे हैं। फिल्म में जितना एक्शन है उतना ही कॉमेडी का भी शानदार तड़का लगा है। इससे फिल्म में बोरियत नहीं होती है। आप इसे इन्जॉय करते हैं।
एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'जाट' में सनी देओल का शानदार अंदाज देखने के लिए मिला। फिल्म में उनका ढाई किलो वाला डायलॉग आया तो थिएटर लोगों की सीटियां और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ट्रेलर में भी उनके इस डायलॉग की काफी चर्चा रही है। सनी देओल फिल्म में कहते हैं, 'ढाई किलो हाथ का दम नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा।'
गोपीचंद की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' में रामायण का एंगल देखने के लिए मिला है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने राणा तुंगा का रोल प्ले किया है, जिसे रावण की संज्ञा दी गई है। वहीं, जब फिल्म में सनी देओल की एंट्री होती है तो उनकी तुलना रामायण के राम से की जाती है। इस तरह से फिल्म में 'रामायण' वाला एंगल देखने के लिए मिलता है।
सनी देओल की 'जाट' के स्क्रीन प्ले में टिपिकल साउथ मूवी वाली वाइब्स आ रही है। अगर आप साउथ फिल्में देखते हैं तो आप इसे देख पाएंगे कि 'जाट' को भी लगभग उसी तरह से डायरेक्टर गोपीचंद ने निर्देशित किया है।
सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने के लिए मिल रहा है लेकिन, रियलिटी में फर्स्ट डे फर्स्ट शो में कुछ और स्थिति है। फिल्म की रिलीज के बाद इसके थिएटर लगभग खाली है। सोशल मीडिया के बज के हिसाब से थिएटर में उस तरह की भीड़ नहीं दिख रही है। देखना होगा आने वाले दिनों में और दोपहर बाद थिएटर्स में भीड़ आती है या नहीं।
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' में कविराज बनकर लाइमलाइट में आए विनीत कुमार सिंह 'जाट' में विलेन की भूमिका में हैं। ऐसे में फिल्म की शुरुआत जहां रणदीप हुड्डा के एक्शन के साथ होती है वहीं शुरू में विनीत कुमार सिंह का भी धांसू एक्शन देखने के लिए मिला।
सनी देओल की 'जाट' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की शुरुआत रणदीप हुड्डा के एक्शन सीक्वेंस से होती है, जो कि फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शुरुआत में ही रणदीप का एक्शन अवतार देखने के लिए मिलता है।
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया रिव्यू सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक यूजर ने फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग को दमदार बताया है। साथ ही फिल्म की यूएसपी इसके एक्शन और डायलॉग को बताया है। यूजर ने इसे 5 में से 4 स्टार भी दिए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आम बात हो गई है। ऐसे में आज सनी देओल की 'जाट' के साथ साउथ स्टार अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' रिलीज हुई है। ऐसे में चलिए बताते हैं सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों फिल्मों को लेकर लोग क्या कह रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर।
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। लेकिन, इसकी रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसकी स्क्रीनिंग में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी पहुंचे थे। इस दौरान सनी का कमाल का स्वैग देखने के लिए मिला। फिल्म की टीम ढोल पर थिरकते हुए नजर आई।
आपको बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म की टक्कर साउथ स्टार थाला अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ के साथ है। दोनों ही फिल्मों को साथ में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अजित की इस फिल्म को भी लोगों से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। फिल्म में तृषा कृष्णन भी हैं। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस कहना है कि अजित कुमार ने लंबे समय के बाद सही मायने में कमबैक किया है। लोग फिल्म के ब्लॉकबस्टर की कामना कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अजित कुमार का रोमांटिक एक्शन ड्रामा चलता है या फिर साउथ वाले सनी देओल के ढाई किलो हाथ का जादू देखते हैं।
सनी देओल की एक्शन पैक्ड ‘जाट’ को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर पहला रिव्यू ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के राइटर और डायरेक्टर अमित जोशी ने दिया है। उन्होंने इसे फुल एंटरटेनर और पैसा वसूल बताया है। अमित जोशी ने एक्स पर ‘जाट’ को लेकर रिव्यू शेयर किया और लिखा, ‘मैं कभी-कभार ट्वीट करता हूं। मैं आज मजबूर हूं। जाट का प्रीमियर जस्ट अटेंड किया। ये माइंड ब्लोइंग है। पैसा वसूल और फुल एंटरटेनमेंट है। अगर आप घायल, दामिनी और घातक के फैन हैं तो ये आपको नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। मैंने लेजेंड्री धर्मेंद्र जी को मिस किया जैसा कि ये एक जैम पैक्ड शो था, जिसे तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में डायरेक्ट करने का सौभाग्य मिला। उनके शक्तिशाली बेटे, एक्शन सुपरस्टार सनी देओल स्क्रीन पर दहाड़ते हैं- ढेर सारा प्यार!’
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार आमने-सामने होंगे। रणदीप फिल्म में एक विलेन की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण साउथ क डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। इसमें उर्वशी रौतेला, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं।