सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन खास नहीं रहा। फिल्म ने अब तक कुल 106.63 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी बीच सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि सलमान खान स्टारर के बॉक्स ऑफिस पर पस्त होने के बाद क्या सनी देओल की ये फिल्म बॉलीवुड के लिए वरदान साबित हो पाएगी। ‘जाट’ 10 अप्रैल यानी कल रिलीज हो रही है और इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। आइये जानें क्या कहती हैं उनकी रिपोर्ट…

ट्रेड एनालिस्ट से पहले हम आपको बता दें कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने सनी देओल की तारीफ के पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा है, “सनी देओल वाकई पुराने जमाने के बेहतरीन सितारों में से एक हैं। उनका स्टारडम दशकों में बना है। उनकी लोकप्रियता पूरे देश में फैली हुई है। उनके पास अभी भी एक बहुत बड़ा वफादार दर्शक वर्ग है जो उनके लिए सिनेमाघरों में आता है। हमने ‘गदर 2’ के साथ ऐसा देखा, और कौन जानता है ये ‘जाट’ या ‘लाहौर 1947’ के साथ भी हो सकता है। ये फिल्म के सबजेक्ट पर निर्भर करता है।”

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा, “सनी देओल का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन ‘गदर 2’ के बाद, वो एक बार फिर अपने खेल के टॉप पर हैं। उन्होंने एक शानदार वापसी की, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।  उन्हें दर्शकों का प्यार मिला है।”

ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने कहा, “वो ऐसे व्यक्ति हैं जो 4 दशक से अधिक समय के बाद भी छाए हैं। उनकी पीढ़ी का कोई भी व्यक्ति किसी फिल्म में हीरो के रूप में काम नहीं कर रहा है, वे कैरेक्टर रोल कर रहे हैं। कोई भी उनसे ये नहीं छीन सकता। वो उन सभी में सबसे फिट भी हैं; 67 साल की उम्र में भी वो काफी अच्छे दिखते हैं।”

सनी की कई फिल्में रिलीज होने के बाद भी ‘गदर 2’ उनके लिए काफी बड़ी साबित हुई है। सनी ‘जाट’ के साथ वापसी कर रहे हैं, जो उनकी पहली पैन-इंडिया फिल्म है। इसके साथ ही ‘गदर 2’ के बाद ये उनकी पहली फिल्म है, इसलिए दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं।

‘जाट’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

‘जाट’ की एडवांड बुकिंग को देखते हुए फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ‘जाट’ ने बुकिंग काउंटर पर अच्छी शुरुआत की है। अब तक, ‘जाट’ ने पूरे भारत में एडवांस बुकिंग में लगभग 4.49 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं, जिसमें ब्लॉक की गई सीटें भी शामिल हैं। फिल्म ने अब तक अकेले हिंदी 2डी फॉर्मेट में 12,828 से ज्यादा शो में 61,210 टिकटें बेची हैं।

फिल्म में सनी देओल के साथ रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुडा, आयशा खान, सैयामी खेर, जरीना वहाब, बांधवी श्रीधर, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना, विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और बब्लू पृथ्वीराज भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसका म्यूजिक थमन एस ने दिया है। इस फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी, रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत किया गया है।