Jaat Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद उन्होंने साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ हाथ मिलाया था। ऐसे में अब उनकी फिल्म ‘जाट’ की रिलीज का इंतजार 10 अप्रैल को खत्म हो गया। ये 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी रही। हालांकि, फिल्म की माउथ पब्लिसिटी कमाल की रही। वहीं, सिनेमाघरों में इसकी टक्कर साउथ स्टार थाला अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के साथ रही। ‘जाट’ की ओपनिंग काफी कम रही लेकिन, शनिवार को इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई। फिर भी ये अजित कुमार की मूवी को नहीं पछाड़ पाई है। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों का वीकेंड का कलेक्शन।

‘ढाई किलो हाथ का दम नॉर्थ ने तो देख लिया अब साउथ देखेगा’ जैसे दमदार डायलॉग से भरपूर सनी देओल की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘जाट’ की तीन दिनों की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन यानी कि गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ के साथ खाता खोला, जो कि सनी देओल के स्टारडम और फिल्म के क्रेज के लिहाज से काफी कम था। ऐसे में दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसके रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी कमाल की रही। मूवी ने दूसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया।

वहीं, अब सनी देओल की ‘जाट’ का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपने पहले शनिवार को 10 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि पहले और दूसरे दिन के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसके बाद इसकी तीन दिन की कमाई 26.50 करोड़ पहुंच गई है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई भले बढ़ी है लेकिन, सनी देओल, राणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स से सजी फिल्म स्टारडम के लिहाज से काफी स्लो कमाई कर रही है। देखना होगा कि ये वीकडेज में क्या कमाल करती है।

‘गुड बैड अग्ली’ की कमाई में आई गिरावट, लेकिन डटी रही

वहीं, अगर थाला अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो तीसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है मगर ये सनी देओल की ‘जाट’ से ज्यादा रही है। फिल्म ‘जाट’ के आगे बॉक्स ऑफिस पर डटी रही। अजित कुमार की फिल्म को दो भाषाओं तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 29.25 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई और ये 15 करोड़ पहुंच गई। अब तीसरे दिन की कमाई यानी शनिवार को इसमें जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। इसने 20.79 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, पहले दिन के मुकाबले ये आंकड़ा कम रहा। मगर ‘जाट’ के मुकाबले अच्छा रहा। ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है और इसका तीन दिनों का कलेक्शन 65.04 करोड़ रहा, जो कि ‘जाट’ के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा रहा। देखना होगा कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर वीकडेज में कौन रूल करता है।

‘फिल्में देखी थीं, लेकिन सैफ को नहीं पहचान पाया…’, हमलावर शरिफुल इस्लाम के पुलिस के सामने 5 कबूलनामे