Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ सलमान खान की ‘सिकंदर’ के बाद इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसे पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज किया गया। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने एक्टर के अभिनय की तारीफ की और मूवी को पहले दिन अच्छी शुरुआत भी मिली। क्रिटिक्स से लेकर आम लोगों समेत सभी ने इसे अच्छे रिव्यू दिए। ‘गदर 2’ के बाद एक बार फिर अभिनेता सनी अपने एक्शन अवतार में नजर आए और उन्होंने इस बार नॉर्थ के साथ-साथ साउथ में भी धूम मचा दी।
वहीं, ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा ने विलेन का किरदार निभाया है। सनी देओल और रणदीप के अलावा मूवी में सैयामी खेर, विनीत कुमार समेत कई स्टार्स नजर आए। अब इस मूवी ने अपनी कमाई से ‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर पस्त कर दिया है। चलिए जानते हैं कि ‘जाट’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की और सलमान खान की ‘सिकंदर’ का 13वें दिन क्या हाल रहा।
दूसरे दिन इतनी रही ‘जाट’ की कमाई
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जाट’ ने अपने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ का बिजनेस किया था। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल स्टारर फिल्म ने शनिवार को यानी रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 16.5 करोड़ रुपये हो गया। अब इस मूवी से उम्मीद की जा रही है कि ये शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है।
‘जाट’ के आते ही पस्त हुई ‘सिकंदर’
सिनेमाघरों में सिर्फ ‘जाट’ ही नहीं, बल्कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी लगी हुई है, जिसे रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। हालांकि, दबंग खान की यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। 13 दिन में इस मूवी ने अभी तक सिर्फ 100 करोड़ का बिजनेस किया है और अब ‘जाट’ के आने के बाद तो इसकी हालत और भी टाइट हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 13वें दिन सिर्फ 34 लाख का कलेक्शन किया है और ऐसे में अब इस मूवी का कुल कलेक्शन 108.14 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 177.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।