बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म का दर्शक काफी लंबे समय से बेस्ब्री से इंतजार कर रहे थे।
फिल्म ने रिलीज होते ही सनी देओल की गदर-2 को कड़ी टक्कर है। 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 4 दिनों में 46.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए फिल्म को फ्लॉप बताते हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को फेक बताया है। इसके अलावा भी उन्होंने कई दावे किया हैं।
केआरके ने बताया ‘ड्रीम गर्ल-2’ का कलेक्शन
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “ड्रीम गर्ल 2 का सोमवाल का पूरे भारत में किया गया बिजनेस। पीवीआर और आईनॉक्स में 2 करोड़ रुपये। पूरे भारत में लगभग चार करोड़ रुपये। अभी तक का कुल कलेक्शन 37.25 करोड़ में चार करोड़ रुपये जोड़ें तो 41.25 करोड़ रुपये। ये तो सुपरफ्लॉप हो गई।”
इसी के साथ केआरके ने और और ट्वीट करते हुए लिखा कि “जब फिल्म ड्रीम गर्ल-2 फ्लॉप हो गई है तो एकता कपूर ने फर्जी कलेक्शन देना शुरू कर दिया है। सोमवार का वास्तविक कलेक्शन 4 करोड़ रुपये है। एकता ने लगभग ₹1.60 करोड़ की बढ़ोतरी की है।”
एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा कि “आज पूरे भारत में ड्रीम गर्ल-2 के 90% मॉर्निंग शो दर्शक न होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। अब आप समझ सकते हैं कि ये फिल्म कितनी बड़ी डिजास्टर है। केवल हिट फिल्म की फ्रेंचाइजी के कारण फिल्म ने बहुत कम कारोबार किया।”
फिल्म का कलेक्शन
‘ड्रीम गर्ल-2’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद शनिवार को 14.02 वहीं रविवार और सोमवार को 16 करोड़ और 4.7 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सोमवार तक दुनियाभर में टोटल 55 करोड़ के करीब बिजनेस किया कर लिया।