बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर (Isha Koppikar) अपने करियर की कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्हें ‘एक विवाह…ऐसा भी’, ‘डॉन’ और ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्मों में उनके परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों में उनके बेहतरीन रोल्स को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है। ऐसे में अब ईशा ने करियर के शुरुआती समय का एक किस्सा साझा किया है, जो कि साउथ एक्टर नागार्जुन से जुड़ा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दूसरी फिल्म अक्किनेनी नागार्जुन के साथ की थी और एक्टर ने उनको 15 थप्पड़ मारे थे, जिसके निशान उनके चेहरे पर पड़ गए थे।
दरअसल, ईशा कोपिकर ने हाल ही में हिंदी रश से बात की और इस दौरान उन्होंने नागार्जुन के साथ की अपनी दूसरी फिल्म से जुड़ा किस्सा साझा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि ये किस्सा फिल्म ‘चंद्रलेखा’ की शूटिंग के दौरान का था। ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वो एक सीन को रियल चाहती थीं, जिसके लिए वो थप्पड़ खाने के लिए तैयार हो गई थीं।
ईशा ने इसी बातचीत में बताया कि उन्हें नागार्जुन ने मारा था। वो खुद को पूरी तरह से कमिटेड एक्ट्रेस बताती हैं और कहती हैं कि सीन को असल तरीके से फिल्माना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब नागार्जुन ने उनको थप्पड़ मार रहे थे तो वो महसूस ही नहीं कर पा रही थीं। इस पर ईशा ने उनसे सच में थप्पड़ मारने के लिए कहा था। हालांकि, इस पर एक्टर ने उनसे दोबारा पूछा कि पक्का? और कहा कि वो नहीं कर सकते। इस पर ईशा ने उनको जोर दिया कि उनको गुस्से का एहसास चाहिए।
एंगर एक्सप्रेशन नहीं पकड़ पा रहीं थीं ईशा कोपिकर
ईशा ने बताया कि वो इस सीन के लिए सही एंगर एक्सप्रेशन नहीं पकड़ पा रही थीं, जिसके चलते डायरेक्टर बार-बार रिटेक ले रहे थे और इस बीच उन्हें 14-15 बार थप्पड़ खाने पड़े थे। एक्ट्रेस ने कहा कि वो सीन को असली दिखाने के लिए 14 बार थप्पड़ खा चुकी थीं। शूट खत्म होने तक उनके चेहरे पर हाथ के निशान पड़ गए थे। वहीं, एक्ट्रेस ने आगे बताया कि शूटिंग के बाद नागार्जुन उनके साथ बैठे और सॉरी भी कहा था। इस पर ईशा ने उनसे कहा कि उन्होंने तो खुद कहा था थप्पड़ मारने के लिए तो वो क्यों सॉरी बोल रहे हैं?
ईशा कोपिकर की फिल्में
बहरहाल, अगर ईशा कोपिकर की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने शाहरुख खान की ‘डॉन’ के अलावा सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और सोहेल खान के साथ ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वो तमिल में साई-फाई फिल्म ‘अयलान’ में नजर आ चुकी हैं। नहीं थम रही ‘सैयारा’ की आंधी, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर भरी हुंकार