Isha Ambani-Anand Piramal Wedding Reception: ईशा अंबानी और आनंद पिरामल वैवाहिक बंधंन में बंध चुके हैं। अंबानी के घर एंटीलिया में बेटी ईशा की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के बाद ईशा-आनंद ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। यह रिसेप्शन पार्टी मुंबई के जियो गार्डन में 14 दिसंबर को रखी गई। रिसेप्शन का वेन्यू बेहद खूबसूरत तरीके से डेकोरेट किया गया था। इस दौरान शादी के रिसेप्शन की जगह को फूलों से सजाया गया था।

इस पार्टी में बड़े बड़े उद्योगपतियों के अलावा खेल जगत पॉलीटिक्स जगत और बॉलीवुड जगत से नामी शख्सियत शामिल हुईं। बी-टाउन से शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बड़े कलाकार मौजूद थे। वहीं इस पार्टी में देओल फैमिली भी देखी गई। सनी देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल आदि भी ईशा की रिसेप्शन पार्टी में हाजिर हुए। इसके अलावा जितेंद्र, एकता कपूर, तुषार कपूर और बेडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल भी पार्टी में मौजूद रहीं। देखें तस्वीरें:-

अंबानी परिवार ने इस दौरान अपने मेहमानों का दिल खोल कर स्वागत किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर वेडिंग रिसेप्शन की कई तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों और दामादों के साथ इस रिसेप्शन पार्टी में आईं। वहीं सनी देओल भी इस पार्टी में देखे गए। लेकिन सनी पार्टी में अकेले आए।

हेमा मालिनी ने अंबानी की बेटी के रिसेप्शन में पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी। वहीं बेटी ईशा भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

ईशा देओल और पति भारत तख्तानी अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पिरामल की शादी के रिसेप्शन पर पहुंचे।

सनी देओल भी इस पार्टी में धारीदार ब्लेजर पहने दिखाई दिए। सनी इस दौरान काफी हेंडसम लग रहे थे।

ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी अपनी बेटी के रिसेप्शन पर मेहमानों का स्वागत करती नजर आईं। ईशा की मां इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

ईशा अंबानी अपने पति आनंद परिमल के साथ।

[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]