Vidya Balan: एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मंगल’ को लेकर चर्चाओं में हैं। ऐसे में विद्या बालन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई।वीडियो में विद्या बालन का बेबी बंप नजर आ रहा है, ऐसे में ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। इसे देख कर लोग विद्या बालन से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या विद्या कोई खुशखबरी देने वाली हैं। विद्या के फैंस इस वीडियो को देख अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं।

ब्लैक मैक्सी और डेनिम जेकिट पहन कैजुअल लुक में एक्ट्रेस काफी आईकैची लग रही हैं। यही तस्वीरें इंटरनेट सरफेस में घूमने लगी हैं। विद्या इस वीडियो में अपनी एक फ्रेंड के साथ चलते हुए कई बार चलने के लिए उनका सहारा भी लेती दिखती है, जिसे देख कर फैंस के बीच विद्या की प्रेगनेंसी को लेकर और बातें हो रही हैं। विद्या को देख कर एक फैन लिखता-‘क्या ये प्रेगनेंट हैं।’ तो दूसरा यूजर लिखता- ‘विद्या क्या तुम प्रेगनेंट हो, वॉव अब बेबी कपूर को देखने का इंतजार है।'(वीडियो: @viralbhayani)

बताते चलें, यह पहली बार नहीं है जब विद्या को लेकर प्रेगनेंसी की खबरें सामने आ रही हों। इससे पहले भी विद्या को लेकर प्रेगनेंसी से जुड़े रूमर्स सामने आए थे। फिलहाल विद्या बालन जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ में एक बेहद अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में विद्या और अक्षय के साथ तापसी पन्नू भी हैं। फिल्म में ये तीनों इसरो के साइंटेस्ट बने नजर आ रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)