बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक्टर नयनतारा और दीपिका पादुकोण के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे काफी पसंद किया गया। अब इसी बीच बॉलीवुड क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद ने दावा किया है कि शाहरुख खान की अपकिंग फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म आखिरी रास्ता की कॉपी है।

केआरके ने क्या कहा

दरअसल हाल ही में कमाल राशिद खान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि “बहुत सारे लोग दावे कर रहे हैं कि ‘जवान’ अभिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ की कॉपी है। बिग-बी की इस फिल्म में भी अभिताभ बच्चन का डबल रोल होता है। बिग-बी ने फिल्म में बाप और बेटे का किरदार निभाया था। ‘आखिरी रास्ता’ में भी हीरो की मां मर जाती है और बाप जेल चला जाता है। उम्मीद है कि ‘जवान’ में भी ऐसा ही हुआ होगा। हालांकि ‘जवान’ का कुछ बेसिक हिस्सा आखिरी रास्ता से मिल सकती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि जवान किसी फिल्म की कॉपी है।

केआरके ने आगे कहा कि डायरेक्टर एटली की इस फिल्म की कहानी एकदम नया कंटेंट है। फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ऑपनिंग लेगी।”

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग ने मचाई गदर

बता दें कि ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। महज 24 घंटे में ‘जवान’ के ‘पठान’ से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के हिंदी शो के लिए 2डी और आईमैक्स प्रारूपों में 2.6 लाख टिकट बेचे हैं, जबकि तमिल और तेलुगु में लगभग 4700 टिकट बिके हैं। ‘जवान’ अब तक 4,26,176 टिकट बेचने में कामयाब रही है। फिल्म को रिलीज होने में अब 3 दिन ही बाकी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर तक सिर्फ भारतीय सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग के जरिए जवान की फिल्म 13 करोड़ 17 हजार की कमाई कर चुकी है।