बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इसी बीच दोनों एक नए शो के साथ सामने आए। इसके अलावा सानिया मिर्जा के जन्मदिन पर शोएब मलिक शामिल हुए।
अब शोएब मलिक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर की कुछ रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिन्हें देखकर दोनों का अफेयर होने का कयास लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आयशा उमर के कारण सानिया मिर्जा संग शोएब मलिक का रिश्ता टूटने की कगार पर है।
इंटरनेट पर आयशा को इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने इस खबर को गलत बताते हुए तस्वीरों की सच्चाई बताई। आयशा ने बताया कि जो रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह एक साल पुरानी हैं और किसी फोटोशूट की हैं। दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
सानिया संग रिश्ते पर सोएब ने दिया था ये जवाब
बता दें कि अपने रिश्ते को लेकर फैली खबर पर शोएब मलिक ने चुप्पी तोड़ते हुए एक न्यूज पोर्टल के साथ बात की थी। उन्होंने कहा था कि ये उन दोनों का निजी मामला है, जिसे छोड़ देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि सानिया और उनके तलाक को लेकर फैली खबर पर वह कुछ नहीं कहेंगे।
सोएब ने भले ही इसपर कुछ कहने से इनकार किया हो, लेकिन खबर की मानें तो वह चाहकर भी रिश्ते की सच्चाई नहीं बता सकते। कुछ कानूनी अड़चनों के कारण वह प्रतिबद्ध हैं। दोनों एक शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ में एक साथ नजर आएंगे, जो ओटीटी पर स्ट्रीम होगा।
कई सालों पुराना है सानिया-शोएब का रिश्ता
बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच महीने तक डेट किया था। दोनों ने साल 2010 में शादी की थी, जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। 30 अक्टूबर 2018 को सानिया-शोएब का बेटा इजहान मिर्जा मलिक पैदा हुआ।