इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। ये शोएब की तीसरी शादी थी। हाल ही में दोनों ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी, अब सोशल मीडिया पर सना जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं।
सना जावेद पाकिस्तान के एक्टर फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो जीतो पाकिस्तान में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है जिसमें दो कंटेस्टेंट्स कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें खाते देखकर सना ऐसे रिएक्ट करती हैं जैसे उन्हें उल्टी आने वाली हो और वो पीछे हट जाती हैं। इसी वीडियो को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद सना प्रेग्नेंट हैं और उनका पहला ट्राइमेस्टर चल रहा है।
‘खुद को खत्म करने की कोशिश की…’, पंजाबी सिंगर ने लगाया प्रोड्यूसर पर शोषण का आरोप, बयां किया दर्द
यहां देखें वीडियो
कौन होते हैं पैपराजी और कैसे मिला उन्हें ये नाम? जानिए इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा
सोशल मीडिया पर सना जावेद के वीडियो पर रिएक्शन
सना जावेद का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि शायद वो प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘लगता हैं सना मां बनने वाली हैं।’ एक ने लिखा, ‘शायद ये प्रेग्नेंट हैं।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘शायद वो पहले ट्राइमेस्टर में हैं और ऐसे में ये सिचुएशन होती है।’ वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो सना के इस तरह से रिएक्ट करने पर आपत्ति जता रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें इस तरह से खाने का अपमान नहीं करना चाहिए था। कैमरा ऑन है और वो इस तरह का बर्ताव कर रही हैं।
कौन हैं सना जावेद?
सना जावेद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं और कई पाकिस्तानी ड्रामे में नजर आ चुकी हैं। वो इमरान अब्बास के साथ ‘डर खुदा से’, फिरोज खान के साथ ‘ऐ मुश्त ए खाक’ और ‘खानी’, ‘डंक’, ‘काला डोरियां’ और ‘सूकून’ जैसे ड्रामों में भी काम कर चुकी हैं।